scorecardresearch
 

भोजपुरी फिल्मों के प्रोड्यूसर ने लड़कियों को हनी ट्रैप में फंसाकर की करोड़ों की ठगी, लखनऊ से गिरफ्तार

लड़कियों को हनी ट्रैप में फंसाकर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले भोजपुरी फिल्मों के प्रोड्यूसर को मुंब्रा पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर 30 लोगों के साथ ठगी की थी. पकड़ा गया फिल्म प्रोड्यूसर लखनऊ में एक फर्जी कॉल सेंटर भी चलाता था जिसके जरिए लड़कियों को शिकार बनाया जाता था.

Advertisement
X
फिल्म प्रोड्यूसर लखनऊ से गिरफ्तार
फिल्म प्रोड्यूसर लखनऊ से गिरफ्तार

महाराष्ट्र की मुंब्रा पुलिस ने लड़कियों को हनी ट्रैप में फंसा कर ठगी करने के आरोप में भोजपुरी फिल्म के प्रोड्यूसर को गिरफ्तार किया है.   मुंब्रा पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत ऑनलाइन फर्जी वैवाहिक प्रोफाइल बनाने और महिलाओं को धोखा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. 

Advertisement

इस गिरोह का संचालन बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म निर्माता एजाज अहमद और इम्तियाज अहमद द्वारा किया जा रहा था. आरोपी ने शादी का झांसा देकर करीब 1 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया.

लखनऊ में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त सुभाष बूरसे के अनुसार, साइबर सेल अधिकारी प्रवीण सुरवाड़े और उनकी टीम ने शादी कराने वाले ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए ठगी करने वाले एक आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया. इस आरोपी ने शादी का झांसा देकर एक महिला से 13.68 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी. पूछताछ में आरोपी ने मास्टरमाइंड एजाज अहमद का नाम बताया, जिसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है.

एजाज अहमद लखनऊ में 1200 स्क्वॉयर फीट के कमरे से एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था. यहां से WWW.XOXA.Com नामक प्लेटफॉर्म के जरिए अश्लील वीडियो और चैट्स का संचालन किया जाता था. पुलिस ने यहां से 9 लैपटॉप, राउटर और अन्य उपकरण जब्त किए हैं.

Advertisement

30 महिलाओं के साथ की थी ठगी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनकी भावनाओं से खेला और लाखों रुपये की ठगी की. अब तक करीब 30 महिलाओं के साथ ठगी की जा चुकी है. आरोपी महिलाओं को फंसाने के लिए ऑनलाइन शादी कराने वाले वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाते थे.

पुलिस ने कहा कि आरोपी बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों से जुड़े होने के बावजूद महिलाओं को धोखा देकर गलत कामों में शामिल करता था.  मुंब्रा पुलिस ने महिलाओं को सतर्क रहने और अनजान लोगों से ऑनलाइन बातचीत में सावधानी बरतने की अपील की है.

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement