उत्तर प्रदेश के बरेली में एक प्रॉपर्टी डीलर और उसकी पत्नी के मृत पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि शनिवार को बारादरी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर और उसकी पत्नी का उनके ही घर में शव मिला है.
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आलोक सिंह (52) और उनकी पत्नी रितु सिंह (45) के रूप में हुई है. दोनों का शव उनके कमरे के बिस्तर पर पाया गया है. इस घटना को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि घर अंदर से बंद था और कोई बाहरी व्यक्ति वहां नहीं पहुंच सकता था.
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि आलोक ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके से एक लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस बरामद किया है.
पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं और विस्तृत जांच जारी है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.