scorecardresearch
 

कानपुर: होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 3 लड़कियों समेत 8 को हिरासत में लिया

कानपुर के एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से चार युवतियां के साथ चार युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि इस होटल के मालिक अश्वनी गुप्ता उर्फ आशू हैं. उन्होंने यह होटल समरजीत को किराय पर दिया था. समरजीत होटल में सेक्स रैकेट चला रहा था.

Advertisement
X
जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल 8 गिरफ्तार
जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल 8 गिरफ्तार

कानपुर के एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और चार युवतियां के साथ चार युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक, युवतियां कमरों में अश्लील हरकतें कर रहे थे. छापेमारी के दौरान पुलिस को शराब की बोतलों के अलावा आपत्तिजनक चीजें मिलीं. 

Advertisement

यह मामला फीलखाना थाना क्षेत्र के होटल रॉयल गैलेक्सी का है. बुधवार शाम तकरीबन 4 बजे एडीसीपी आकाश पटेल के नेतृत्व में पुलिस ने होटल में सूचना के आधार पर छापेमारी की. एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि रेड के दौरान चार महिलाएं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ 

इस होटल के मालिक अश्वनी गुप्ता उर्फ आशू हैं. उन्होंने यह होटल समरजीत को किराय पर दिया था. समरजीत होटल में सेक्स रैकेट चला रहा था.  उसके साथ एक पुरूष और महिला दलाली का काम करते थे. दोनों ही दलाल कस्टमर और सेक्स वर्कर की व्यवस्था करते थे. 

होटल के कमरे से 4 युवतियां और 4 युवक पड़के गए

पकड़ी गई लड़कियां शहर की ही रहने वाली हैं.  पकड़े गए दलाल और संचालिका के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया लड़कियां अलग-अलग टाइम पर होटल आती थीं. इसकी जांच की जाएगी कि इस तरह का गैर कानूनी काम कब से चल रहा था. हिरासत में लिए गए लोगों को फीलखाना थाना भेज दिया गया है.  आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement