scorecardresearch
 

समय बड़ा बलवान, जनता सिखाएगी BJP को सबक... अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बरसे अखिलेश यादव 

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा जितने नेताओं को चाहे, जेल भेज सकती है. मगर, जनता को जेल नहीं भेज पाएंगी. समय बड़ा बलवान होता है. समय आने पर जनता उन्हें सबक सिखाएगी. झूठे केस दर्ज कराने में भाजपा ने 'ब्रह्मांड रिकॉर्ड' बना दिया है. उन्होंने आजम खान पर भी बात की और कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है.

Advertisement
X
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भाजपा की आलोचना की. उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) नेताओं को जेल में डाल सकते हैं, लेकिन जनता को नहीं, जो उन्हें सबक सिखाएगी.

Advertisement

जेल में बंद पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को जेल भेजने और समाचारों को नियंत्रित करने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी. वे लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं और उन लोगों की आवाज दबा रहे हैं जो सच्चाई उठाना चाहते हैं.’ 

अखिलेश यादव ने कहा, ‘वे (भाजपा) जितने नेताओं को चाहें जेल भेज सकते हैं, लेकिन जनता को जेल नहीं भेज पाएंगे.’ समय बड़ा बलवान होता है. समय से अधिक बलवान कोई नहीं है. समय आने पर जनता उन्हें सबक सिखाएगी. जनता इंतजार कर रही है कि कब उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें- 'PDA किसी की जेब का एजेंडा नहीं', सपा से गठबंधन टूटने के बाद पल्लवी पटेल का अखिलेश यादव पर वार

Advertisement

हर जगह दर्ज हो रहे फर्जी केस 

सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, कहीं भी देखिए. हर जगह फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. चुनावी बांड के खुलासे के कारण दिल्ली में भी क्या हो रहा है, देखिए. दिल्ली के मुखमंत्री को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. सीबू सरोने के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा फर्जी मामले दर्ज कराने का 'ब्रह्मांड रिकॉर्ड' बना रही है. 

जनता का ध्यान भटका रही है बीजेपी 

इलेक्ट्रोल बॉन्ड के बारे में सबने जान लिया है. जितनी डिबेट बदायूं पर है, उतनी इलेक्ट्रोल बॉन्ड पर नहीं है. बीजेपी ने जनता का ध्यान भटकाया है. CAA का कानून इसलिए लाए, ताकि इलेक्टोरल बॉन्ड से ध्यान भटकाया जा सके. सरकार को चंदा नहीं मिला. वसूली हुई है. भारत में बीजेपी ने वसूली की है.

एनडीए को हराएगा पीडीए 

उन्होंने सवाल किया कि क्या देश यह स्वीकार करेगा कि झूठे मामले दर्ज करके लोगों को जेल भेजा जाता है और उनके अधिकारों से वंचित किया जाता है. जालिम चाहे कितने भी अत्याचार कर ले, अंत में जीत सत्य की ही होगी. यादव ने जोर देकर कहा कि केवल पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्याक (पीडीए) ही एनडीए को हराएगा और सरकार पीडीए से डरी हुई है. 

उम्मीद है आजम खान को मिलेगा न्याय 

Advertisement

आजम खान के साथ अपनी बातचीत पर उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जेल में बंद नेता के गृह जिले रामपुर से उम्मीदवार पर भी विचार-विमर्श किया गया. मैं आजम खान से जेल में मिलने गया था, जब किसी को अलग-थलग कर दिया जाता है, तो दिक्कतें होती हैं… मुझे उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा, उनके परिवार को न्याय मिलेगा. खान साहब को लगातार अन्याय का सामना करना पड़ रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement