scorecardresearch
 

ATS के वो 15 सवाल और सीमा-सचिन के जवाब... खुलेगा Love Story का हर राज

Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी में नया मोड़ आ गया है. अब एटीएस ने सीमा, सचिन और उसके पिता से पूछताछ की. टीएस के सामने कुछ सवाल हैं, जिनके वो जवाब तलाश रही है. इसी बाबत पूछताछ भी चल रही है. जानिए क्या हैं वो 15 सवाल...

Advertisement
X
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर.
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर.

सीमा हैदर और सचिन मीणा, इन दोनों की प्रेम कहानी के चर्चें के साथ ही अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बकौल सीमा, पब्जी खेलते हुए वो सचिन से संपर्क में आई और प्यार हो गया. इसके बाद वो सरहदें पार करते हुए भारत आ गई. वो अपने साथ चार बच्चे भी लाई. ये दावे हैं सीमा हैदर के. मगर, अब जो सवाल उठ रहे हैं, उनसे सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई है. एटीएस ने सीमा, उसके प्रेमी सचिन और सचिन के पिता से पूछताछ की. सीमा-सचिन की कहानी के बारे में आगे कुछ बताने से पहले उन सवालों के बारे में बताते हैं, जिनके जवाब एटीएस को पता लगाने हैं. 

Advertisement

इसमें पहला सवाल है- सीमा सचिन की पहली मुलाकात कब और कैसे हुई?

दूसरा सवाल- क्या दोनों सचमुच पब्जी पर ही पहली बार मिले थे?

तीसरा सवाल- सचिन से मिलने से पहले सीमा का सच क्या था?

चौथा सवाल- सोशल मीडिया पर कहां-कहां सीमा के एकाउंट हैं, और उसकी व्हाट्सऐप चैट में क्या कुछ है?

पांचवां सवाल- सचिन से पहली बार मिलने फिर भारत आने तक सीमा किन-किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करती थी?

छठा सवाल- बचपन से लेकर भारत आने तक सीमा की पूरी कुंडली क्या है?

सातवां सवाल- कराची से शारजाह और शारजाह से काठमांडू तक के सफर की कहानी क्या है?

आठवां सवाल- काठमांडू के किस होटल में वो सचिन के साथ रुकी थी, किस मंदिर में और कब शादी की थी?

नवां सवाल- पाकिस्तान में सीमा ने अपना जो घर बेचा, उसके क्या सबूत हैं?

Advertisement

दसवां सवाल- सचिन और उसके पहले पति गुलाम हैदर का सच क्या है. साथ ही उसके चारों बच्चों की हकीकत क्या है?

ग्यारहवां सवाल- सचिन से मिलने के बाद सीमा की हिंदी अच्छी हुई या पहले से थी?

बारहवां सवाल- पाकिस्तान में रहने के दौरान क्या सीमा किसी पाक एजेंसी के संपर्क में थी?

तेरहवां सवाल- क्या पब्जी या दूसरे गेमिंग ऐप पर सचिन से पहले भी सीमा का कोई दोस्त था?

चौदहवां सवाल- क्या सचिन के अलावा भारत में सीमा का कोई और भी दोस्त है?

पंद्रहवां सवाल- पिछले कुछ सालों में सीमा कौन-कौन से मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रही थी?

नोएडा पुलिस हासिल कर चुकी है ये जानकारी

आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, इसी साल मार्च में पहली बार सीमा और सचिन की काठमांडू में मुलाकात और काठमांडू के उस होटल की जानकारी नोएडा पुलिस पहले ही हासिल कर चुकी है. जिस मंदिर में दोनों ने शादी की थी, उसकी जानकारी भी नोएडा पुलिस के पास है. मगर, ये सारी जानकारी नोएडा पुलिस ने काठमांडू में अपने सोर्सेज से ही हासिल की है. 

नेपाल जाएगी एटीएस की एक टीम

अब चूंकि मामले की जांच एटीएस को सौंप दी गई है, लिहाजा इस बात की उम्मीद है कि एटीएस की एक टीम नेपाल जाएगी. एटीएस की टीम शारजाह एयरपोर्ट के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट से भी जरूरी जानकारी हासिल करेगी. हालांकि सीमा और उसके बच्चों के जो पासपोर्ट मिले हैं, उसमें पांचों के पासपोर्ट पर यूएई और नेपाल के वीजा हैं. पासपोर्ट पर यूएई और काठमांडू के इमिग्रेशन की मुहर भी है.

Advertisement

जरूरत पड़ी तो लखनऊ यूनिट की मदद लेगी एटीएस

यूपी एटीएस के सूत्रों के मुताबिक, उनके लिए सबसे जरूरी है, सीमा के मोबाइल डिटेल खंगाल कर सच को बाहर लाना. खासकर तमाम व्हाट्सऐप कॉल और चैट्स को परखना. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल सीमा और सचिन से यूपी एटीएस की नोएडा यूनिट ही पूछताछ करेगी. अगर जरूरत पड़ी तो लखनऊ यूनिट की मदद ली जा सकती है.

सचिन के घरवाले अब सीमा को सभी से मिलने नहीं दे रहे

उधर, सीमा अभी भी गेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में अपने बच्चों के साथ सचिन के घर पर रह रही है. हालांकि, अब उसके घर पर भीड़ कम हो गई है. सचिन के घरवाले अब सीमा को सभी से मिलने नहीं दे रहे हैं. वजह ये है कि यूपी पुलिस ने ये अंदेशा जताया था कि भारत में भी सीमा की जान को खतरा हो सकता है.

सीमा को इस शर्त पर मिली थी जमानत

इस सिलसिले में आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद से ही सीमा के घरवालों ने सीमा को अजनबी भीड़ से दूर रखने का फैसला किया. सीमा फिलहाल जमानत पर है और जमानत की शर्त में ये भी है कि वो सचिन के इस घर को छोड़कर कहीं और नहीं जा सकती है. उसका और उसके बच्चों का पासपोर्ट यूपी पुलिस के पास है. सचिन का पासपोर्ट तो अब तक बना ही नहीं है.

Advertisement

इस रिपोर्ट पर होगा सीमा की किस्मत का फैसला

यूपी एटीएस के एक अफसर ने आजतक को बताया कि वो अपनी पूरी जांच रिपोर्ट लखनऊ पुलिस मुख्यालय को देंगे. इसके बाद वो रिपोर्ट दिल्ली में गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी. फिर उसी रिपोर्ट के आधार पर सीमा की किस्मत का फैसला होगा. यानी सीमा भारत में सचिन के साथ ही रहेगी.

 

Advertisement
Advertisement