scorecardresearch
 

Prayagraj MahaKumbh : 14 साल से एक हाथ उठा कर रह रहे हैं राधे पुरी बाबा, हठ योग साधना देख हर कोई हैरान

प्रयागराज कुंभ शुरू होने से पहले वहां के अखाड़े में प्रवेश शुरू हो गया है और साधु-संत अपने-अपने आखाड़े में आने लगे हैं. कुंभ मेले में कई अनोखे साधु भी आते हैं, जो अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं. ऐसे ही एक बाबा हैं, जिन्होंने अपना हाथ एक दशक से भी लंबे समय से विश्व कल्याण के लिए उठा रखा है.

Advertisement
X
राधे पुरी बाबा
राधे पुरी बाबा

प्रयागराज में कुंभ मेला 2025, 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, लेकिन अखाड़े ने छावनी प्रवेश अभी से शुरू कर दिया है. जिसमें सबसे पहले जूना अखाड़े ने छावनी प्रवेश आरंभ किया है. जहां पहुंचे साधु संत अपने-तंबू में रहने लगे हैं. 

Advertisement

वहीं जूना अखाड़े में कई अजब-गजब बाबा भी पहुंच रहे हैं. उन्हीं बाबा में से एक राधे पुरी बाबा हैं. जो मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले हैं. राधे पुरी बाबा ने साल 2011 से विश्व में कल्याण के लिए एक तप रखा है. बाबा का ये तप ऐसा है कि हर कोई उनको देखकर आश्चर्य चकित हो जाता है क्योंकि बाबा ने तकरीबन 14 साल अपना हाथ उठा कर रखा है. जिसे हठ योग कहते हैं.

हठ तपस्या से बनाई एक अलग पहचान

राधे पुरी बाबा अपने दाहिने हाथ को उठा कर रखते हैं. जिस वजह उनका हाथ पूरी तरीके सुन्न पड़ गया है और उनके हाथों के उंगलियों के नाखून काफी बड़े हो गए हैं. और कई बार ये नाखून अपने आप ही टूट कर गिर जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ यात्रा के साथ अयोध्या-प्रयागराज घूमने का मौका, बुक करें IRCTC का ये टूर पैकेज, रहने-खाने की टेंशन नहीं

Advertisement

राधे पुरी बाबा के हाथों को देख कर उनके दृढ़ संकल्प का पता चलता है. बाबा 2001 से इस तरह के हठ योग करते चले आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के रहने वाले बाबा ने हठ तपस्या की वजह से अपनी एक अलग पहचान बना ली है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में लग रही भगवान राम और निषादराज की भव्य मूर्ति, PM मोदी करेंगे अनावरण

कुंभ मेले में आ रहे हैं अजब गजब साधु

कुंभ मेला 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है. कुंभ में अलग-अलग अखाड़े होते हैं और हर अखाड़े में तरह-तरह के साधु संत आते हैं. जिनको देखने के लिए श्रद्धालु उनके अखाड़े में पहुंचते हैं. वहां आ रहे अजब- गजब साधुओं में राधे पुरी बाबा भी शामिल हैं. जो लंबे समय से हठ योग करते आ रहे हैं, लेकिन हर तप में इनकी एक ही मनोकामना होती है जिसमें विश्व का कल्याण हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement