scorecardresearch
 

यूपी: बोलेरो से जा रहे थे महाकुंभ, रायबरेली में ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई टक्कर, 4 की मौत-कई घायल

रायबरेली जिले में बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं. पीड़ित लखनऊ के तेलीबाग के रहने वाले थे.

Advertisement
X
रायबरेली में सड़क हादसा
रायबरेली में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं. पीड़ित लखनऊ के तेलीबाग के बल्दू बिहार दुर्गा मंदिर इलाके के रहने वाले थे. ये सभी जो महाकुंभ मेले में संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे. 

Advertisement

रायबरेली पुलिस ने बताया कि दुर्घटना भदोखर थाना इलाके में मुंशीगंज बाईपास पर कान्हा ढाबा के पास हुई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने रजनी देवी (70), आशीष द्विवेदी (42), दीपेंद्र रावत (40) और माया देवी (45) को मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस के मुताबिक, घायलों शुभम (28), ललिता नेगी (47), कविता रावत (40), रजनी देवी (50) और अनुज कुमार त्रिपाठी (30) का इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को आगे के इलाज के लिए एम्स, रायबरेली रेफर किया गया है.

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) सिद्धार्थ ने मौतों की पुष्टि की और कहा कि दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. घटना मंगलवार की है, जांच-पड़ताल की जा रही है. 

न्यूज एजेंसी के अनुसार, बोलेरो और ट्रैक्टर की टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, जबकि ट्रैक्टर सवार मौके से फरार हो गया. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बोलेरो में सवार 6 लोगों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के मुताबिक, इनमें से तीन को मृत लाया गया था. तीन अन्य घायलों में से एक और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायलों का इलाज जारी है. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement