scorecardresearch
 

रायबरेलीः जेल में बंद सपा नेता से मिलना चाहते थे शिवपाल, मुलाकात से पहले सुल्तानपुर किया शिफ्ट

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव की आज रायबरेली पहुंचे. यहां वे जेल में बंद पार्टी के नेता से मिलने पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही जेल में बंद सपा नेता को रायबरेली से सुल्तानपुर की जेल में शिफ्ट कर दिया गया. इस बात को लेकर शिवपाल सिंह यादव काफी नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रजातंत्र की हत्या की जा रही है.

Advertisement
X
शिवपाल सिंह यादव. (File Photo)
शिवपाल सिंह यादव. (File Photo)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव आज रायबरेली पहुंचे. उन्हें यहां हत्या के मामले में बंद सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और दो बार सदर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके आरपी यादव से मिलना था. इसके लिए उन्होंने जिला अधिकारी को पत्र भी लिखा था, लेकिन रायबरेली पहुंचने पर उन्हें पता चला कि आरपी यादव को रायबरेली से सुल्तानपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. 

Advertisement

इस बात से वह काफी नाराज दिखे. उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब प्रजातंत्र की हत्या कर रही है.

शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि उन्होंने पहले ही जिला प्रशासन को सूचित कर दिया था कि वह 10 फरवरी को जिला जेल में बंद आरपी यादव से मिलने आएंगे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही आरपी यादव को रायबरेली से सुल्तानपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया. आज रायबरेली पहुंचे शिवपाल यादव प्रतापगढ़ की पट्टी से विधायक राम सिंह पटेल के आवास पर रुके और सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

क्षेत्रीय नेताओं का लगा रहा जमावड़ा, लेकिन नहीं पहुंचे विधायक

सपा के राष्ट्रीय महासचिव के आने पर राम सिंह पटेल के घर में क्षेत्रीय नेताओं का जमावड़ा लग गया. वहीं रायबरेली में समाजवादी पार्टी के चारों विधायकों की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही.

Advertisement

इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. अधिकारी निरंकुश हो गए हैं और प्रजातंत्र समाप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक नई परंपरा शुरू हो रही है, जो आने वाले वक्त में लोगों के लिए परेशानी का कारण बनेगी. सरकार हमेशा नहीं रहती, वक्त बदलता है.

'दो दिन पहले डीएम और जेल अधीक्षक को लिखा था पत्र'

रायबरेली आने की वजह को लेकर पूछने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज हमारा यहां कार्यक्रम था. मैं कल ही यहां से निकला था. यहां आरपी यादव से जेल में मिलाई करने जाना था. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता केस में फंसाए गए हैं, उनसे मिलना था. हमने 2 दिन पहले डीएम को पत्र लिखा था कि हम मिलाई करेंगे. मैंने डीएम व जेल अधीक्षक को भी पत्र लिखा था. उनकी तरफ से मुझे कोई जवाब नहीं दिया गया.

'सपा के लोगों को झूठे केसों में फंसाया जा रहा है'

शिवपाल सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, विधायक, एमपी सबको अधिकार है कि वह कभी भी मिल सकते हैं. समाजवादी पार्टी के लोगों को झूठे केसों में फंसाया गया है. हमारे पास एक सूची है. आरपी यादव के अलावा और भी कई लोग हैं. हत्या कैसे हुई यह जांच का सवाल है. अगर सही में किसी ने मारा है, उसे जेल भेज दो. अदालत सजा देगी. शिवपाल सिंह ने कहा कि इस पूरे प्रदेश में जिस तरीके से थानों, तहसीलों में क्या हो रहा है, यह पता है.

Advertisement

'अधिकारी निरंकुश हो गए हैं, झूठे मामलों में फंसा रहे हैं'

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अधिकारी निरंकुश हो गए हैं. रिस्पेक्ट न करके झूठे मामले में फंसा रहे हैं. क्या यही सरकार हमेशा बनी रहेगी. अगर गलत परंपराएं बनेंगी तो फिर लोकतंत्र नहीं बचेगा. अगर लोकतंत्र को बचाना है, संविधान को बचाना है, संविधान के अनुसार यदि काम करना है तो सबको निष्पक्ष होकर काम करना होगा. 

अखिलेश के शूद्र बोलने के सवाल पर क्या बोले शिवपाल?

अखिलेश यादव के खुद को शूद्र बोलने पर क्या सोचते हैं? इस सवाल के जवाब में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि शूद्र क्यों कहना पड़ा. अगर कहीं पर पूजा करने जाते हैं तो क्या काले झंडे दिखाए जाते हैं. अगर काले झंडे दिखाएंगे तो क्या समाजवादियों का त्याग पता नहीं है. अगर समाजवादी पार्टी के लोग काले झंडे दिखाएंगे तो यह मंत्री लोग कहीं नहीं घुस पाएंगे. ऐसी परंपरा न डालिए. आपका भी इसमें सहयोग होना चाहिए.

'लोकसभा चुनाव में हम 80 सीटों पर लड़कर आएंगे'

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारा सीधा मिशन है कि समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करना. हम लोकसभा चुनाव में 80 सीटों पर लड़कर आएंगे. बाकी आप जितनी चाहो उतनी जीत जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी सरकार ना बना पाए, हम लोग मिलकर सरकार बना देंगे. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि 9 साल में कितना इन्वेस्टमेंट हुआ है, पहले उसका खुलासा करें. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से हम पूछना चाहते हैं कि पिछले जितने भी बजट हुए हैं, कितना इन्होंने खर्च किया. उन्होंने कहा कि जितना बजट यह खर्च करते हैं, उतना हम और अखिलेश मिलकर एक जिले में खर्च करके दिखा देते थे.

Advertisement
Advertisement