उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार को भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, बांदा-बहराइच हाईवे पर नंदा खेड़ा गांव के पास तड़के सुबह लगभग 5:00 बजे एक डंपर ने बोलेरो की टक्कर मार दी. हादसे में बोलेरो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने तीन घायलों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है. उधर, हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी को वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. डंपर को कब्जे में ले लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बोलेरो सवार सभी लोग लखीमपुर खीरी में तिलक समारोह में शामिल होने के बाद वापस फतेहपुर लौट रहे थे. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. घायलों और मृतकों के घर वालों को भी सूचित कर दिया गया है.
इससे पहले 31 जनवरी को बांदा में तेज रफ्तार SUV कार और एक सवारी ऑटो के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर लगने के बाद ऑटो सड़क किनारे खाई में पलट गया. चीख पुकार मचने के बाद वहां आस-पास के लोग एकत्रित हो गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
मामला देहात कोतवाली के पचनेही गांव का है. यहां एक ऑटो 12 यात्रियों को लेकर तिंदवारी से बांदा आ रहा था. वहीं तेज रफ्तार एक्सयूवी कार बांदा से तिंदवारी की तरफ जा रही थी. रास्ते में क्रॉसिंग के पास SUV और ऑटो में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. एकाएक चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आठ घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं 6 घायलों का इलाज जारी है.