उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक गोरखपुर के रहने वाले मनोज राय नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने कहा कि इस है साल 25 मार्च को कांग्रेस के मीडिया संयोजक लल्लन कुमार के फोन पर धमकी मिली थी. लखनऊ के चिनहट थाने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, 25 मार्च को ललन कुमार के फोन पर धमकी भरा कॉल आया था. फोन करने वाले ने खुद को गोरखपुर निवासी मनोज राय बताया था.