scorecardresearch
 

Bharat Jodo Nyay Yatra: चंदौली पहुंचे राहुल गांधी, बोले- गरीबों की कोई कीमत नहीं, पूंजीपतियों के लिए बिछा रेडकार्पेट

बिहार से होते हुए उत्तर प्रदेश के चंदौली पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि राम मंदिर की कार्यक्रम में पीएम के अलावा क्या आपको गरीब किसान दिखा? आदिवासी प्रेसिडेंट दिखे? राष्ट्रपति के लिए जगह नहीं थी. अडानी, अंबानी, फिल्मी सितारों के लिए रेड कारपेट लगा हुआ था. गरीब मजदूर की कोई कीमत नहीं है. इस यात्रा में न्याय शब्द हमने इसलिए जोड़ा क्योंकि हम आपके साथ न्याय की बात करना चाहते हैं.

Advertisement
X
चंदौली में राहुल गांधी ने लाल जीप में बैठकर किया रोड शो.
चंदौली में राहुल गांधी ने लाल जीप में बैठकर किया रोड शो.

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार बॉर्डर के पास उत्तर प्रदेश के चंदौली पहुंची. यहां के सैयदराजा में स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का धवज उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को सौंपा.  

Advertisement

पहले चरण की यूपी यात्रा 21 फरवरी तक चंदौली से कानपुर तक चलेगी. उसके बाद दूसरे चरण में 24 फरवरी को पश्चिमी यूपी का रुख करेगी. इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. असम, नॉर्थ ईस्ट के लोगों ने कहा आप नहीं आए, आपको दूसरी भारत जोड़ी यात्रा करनी चाहिए करनी चाहिए. इसलिए हम मणिपुर से लेकर यात्रा चले हैं.  

यहां देखिए वीडियो... 

यह भी पढ़ें- 'राम मंदिर के उद्घाटन में अमीर लोग दिखे, लेकिन गरीब नहीं दिखा', बिहार के मोहनिया में केंद्र पर भड़के राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा में इसलिए जोड़ा 'न्याय' शब्द  

हमने इस यात्रा में भारत जोड़ो के साथ न्याय को जोड़ा. किसान, गरीब, बेरोजगार के खिलाफ काम हो रहा है. गरीब की जमीन छीनी जा रही है, लेकिन टीवी में कुछ नहीं दिखाई देता. क्या महंगाई, क्या बेरोजगारी… बस अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, पाकिस्तान दिखा सकते हैं. राम मंदिर की कार्यक्रम में पीएम के अलावा क्या आपको गरीब किसान दिखा? आदिवासी प्रेसिडेंट दिखे? राष्ट्रपति के लिए जगह नहीं थी.

Advertisement

अडानी, अंबानी, फिल्मी सितारों के लिए रेड कारपेट लगा हुआ था. गरीब मजदूर की कोई कीमत नहीं है. इस यात्रा में न्याय शब्द हमने इसलिए जोड़ा है क्योंकि हम आपके साथ न्याय की बात करना चाहते हैं. देश को जोड़ने की बात करना चाहते हैं और एकता की बात करना चाहते हैं.

हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक खोली मोहब्बत की दुकान 

हमारा लक्ष्य है कि जो अन्याय हो रहा है, उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन और देश की जनता एक साथ खड़ी हो जाए.
दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक विचारधारा भाई से भाई को लड़ाती है और आपकी जेब में से धन निकालकर दो-तीन अरबपतियों को पकड़ा देती है. दूसरी विचारधारा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलती है. और जो आपका हक है, आपका धन है, आपके हवाले कर देती है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमने नफरत के बारे में मोहब्बत की दुकान खोल ली है.

देश में अन्याय के कारण फैल रही है नफरत और हिंसा 

राहुल ने कहा यही लड़ाई हिंदुस्तान में हो रही है. इस देश में महंगाई बेरोजगारी और सामाजिक न्याय का मुद्दा हमारी लड़ाई है. इस देश में जो नफरत और हिंसा फैल रही है, उसका कारण अन्याय है. देश में गरीबों किसानों और बेरोजगारों के खिलाफ सामाजिक अन्याय और आर्थिक अन्याय और अलग-अलग तरह के अन्याय हो रहे हैं. इसीलिए देश में नफरत और हिंसा फैल रही है. पूंजीपतियों के लिए काम किया जा रहा है और बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती जा रही है.

Advertisement

भदोही में नहीं मिली पहले तय की गई जगह पर ठहरने की इजाजत 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में दूसरे और तीसरे दिन यानी 17 और 18 फरवरी को भदोही में रहेगी. इसके लिए पूर्व निर्धारित जगह पर राहुल गांधी को विश्राम करने की अनुमति नहीं मिली. लिहाजा, अब राहुल गांधी खेत में रात बिताएंगे. इसके लिए चयनित खेत में टेंट आदि लगाने का कार्य शुरू हो गया है.

राहुल गांधी 17 और 18 फरवरी को भदोही में रहेंगे. इस दौरान उनका जिले में रात्रि विश्राम भी होना है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र दुबे ने बताया कि पहले ज्ञानपुर के विभूति नारायण इंटर कॉलेज में रात्रि विश्राम की अनुमति मांगी गई थी. मगर, दोनों दिन उस कॉलेज में पुलिस भर्ती परीक्षा होने के कारण वहां रात्रि विश्राम की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी.

राहुल गंधी के लिए खेत में लग रहा टेंट 

इसके बाद भदोही ज्ञानपुर रोड के पास मुंसी लाटपुर गांव में स्थिति खेत में राहुल गांधी के रुकने की अनुमति मिली है. इसके लिए युद्ध स्तर पर खेत में टेंट आदि लगाने का काम चल रहा है. राजेंद्र दुबे ने बताया कि राहुल गांधी का भदोही में वाराणसी की तरफ से कांधिया फटक से प्रवेश होगा. राजपुरा चौराहे पर जनता को संबोधित करते हुए वो मुंशी लाटपुर में रात बिताएंगे. अगले दिन गोपीगंज होते हुए प्रयागराज रवाना हो जाएंगे.

Advertisement

इनपुट- महेश जायसवाल

Live TV

Advertisement
Advertisement