scorecardresearch
 

UP में मूसलाधार बारिश का कहर, 19 लोगों की मौत, जानें मौसम पर क्या है IMD अपडेट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश आफत बनकर बरसी है. राहत आयुक्त कार्यालय में जानकारी दी कि प्रदेश के कुल 12 जिलों में 19 लोगों की मौत हुई है. जिसमें देवरिया, उन्नाव, कानपुर नगर, हरदोई, कन्नौज, बाराबंकी, जालौन, प्रतापगढ़, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, संभल और रामपुर जिला शामिल है.

Advertisement
X
UP weather (File Photo)
UP weather (File Photo)

उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ कई लोगों की जान भी गई है. यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से जनमानस की हानि हुई, जिसमें कुल 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

Advertisement

बिजली गिरने से 3 और डूबने से 2 लोगों की मौत

राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक, प्रदेश के कुल 12 जिलों में 19 लोगों की मौत हुई है. जिसमें देवरिया, उन्नाव, कानपुर नगर, हरदोई, कन्नौज, बाराबंकी, जालौन, प्रतापगढ़, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, संभल और रामपुर जिला शामिल है. आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों में कुल तीन लोग शामिल हैं, जिसमें बाराबंकी, प्रतापगढ़ और जालौन के एक-एक व्यक्ति हैं. वहीं, दो लोगों की डूबने से मौत हुई है जो देवरिया और औरैया जिले के रहने वाले थे. 

अत्याधिक बारिश से 14 लोगों की मौत

वहीं, अत्याधिक बारिश के कारण अलग-अलग जिलों के रहने वाले कुल 14 लोगों की जान गई है. इसमें उन्नाव, कन्नौज और बाराबंकी के दो-दो लोग शामिल थे. हरदोई में ज्यादा बारिस होने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत संभल और रामपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत बारिश के कारण हुई. 

Advertisement

एक्शन में सीएम योगी

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को पूरी तत्परता और तीव्रता के साथ राहत कार्य को चलाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फसलों के नुकसान का आकलन करके शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं और जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उन्हें नियमानुसार मुआवजा राशि देने के लिए कहा है.

अभी जारी रहेगी बारिश

UP weather update

मौसम की बात करें तो अगले दो से तीन दिन उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. लखनऊ में 12 और 13 सितंबर को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. इसके बाद अगले दो दिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement