राजस्थान के चूरू जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां शराब के लिए रुपये नहीं देने पर एक बेटे ने अपने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के सालदुलपुर थाने के भाखरा गांव की है. यहां एक कलयुगी बेटा चंद रुपयों के लिए अपने पिता का हत्यारा बन गया. दरअसल पिता ने शराब के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद बेटे ने कमरे से बाहर सो रहे पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. उसके बाद खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया.
पिता ने नहीं दिए थे शराब के लिए रुपये
घटना की सूचना मिलने पर एसपी प्रशांत किरण और हमीरवास थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस ने मृतक पिता और बेटे के शव को मोर्चरी में रखवाया. एएसपी किशोरी लाल ने बताया कि कालरी की रहने वाली नीलम ने रिपोर्ट दी कि 35 वर्षीय मान सिंह ने अपने पिता 60 वर्षीय महेन्द्र सिंह से शराब पीने के लिए रूपए मांगे थे. जब पिता ने शराब के लिए रुपये देने से मना कर दिया तो मानसिंह नाराज हो गया. उस समय मानसिंह वहां से चला गया. महेन्द्र सिंह रोज की तरह खाना खाकर घर में कमरे के बाहर सो रहे थे. तभी मानसिंह ने कुल्हाड़ी से अपने पिता महेन्द्र सिंह की गर्दन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी. खुद मौके से फरार हो गया.
उसके बाद मानसिंह ने भी खेत में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. रिपोर्ट में नीलम ने बताया कि उसको घटना का पता गांव आने पर लगा था. फिलहाल पुलिस ने पिता पुत्र के शव को सादुलपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.