scorecardresearch
 

महाकुंभ की व्यवस्था से खुश राकेश टिकैत ने की योगी सरकार की तारीफ, अखिलेश यादव को दिया ये जवाब

महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने योगी सरकार की तारीफ की. संगम में स्नान के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए महाकुंभ में अच्छी व्यवस्था मुहैया कराने पर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया.

Advertisement
X
महाकुंभ पहुंचे राकेश टिकैत
महाकुंभ पहुंचे राकेश टिकैत

प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने योगी सरकार की तारीफ की. संगम में स्नान के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान राकेश टिकैत ने महाकुंभ में साफ-सफाई और अच्छी सुरक्षा-व्यवस्था मुहैया कराने पर प्रदेश सरकार और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. वहीं, अखिलेश यादव के महाकुंभ में सवाल उठाए जाने पर सपा मुखिया को करारा जवाब भी दिया.    

Advertisement

अखिलेश यादव के सवाल पर टिकैत ने कहा कि अगर भीड़ नहीं है तो भीड़ भेज दें... यार रेल फ्री है, बस फ्री है, टोल फ्री है... जो आना चाहे आ जाए. राजनीति को दूर रखकर यहां आना चाहिए. और हां... जो गंगा में डुबकी लगाए, वह नशा छोड़कर जरूर जाए. सभी के लिए संदेश है कि इस महाकुंभ से बुराई का त्याग करके जाएं. 

ये भी पढ़ें- 'संगम तब जाएंगे, जब मां गंगा बुलाएंगी', प्रयागराज महाकुंभ में स्नान को लेकर अखिलेश यादव का बयान

दरअसल, बीते दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन को लेकर सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. साथ ही महाकुंभ की भीड़ को लेकर सरकारी आंकड़े पर सवाल पूछा था. अखिलेश ने कहा कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है, कुछ ट्रेनें खाली जा रही है, सुनने में ये भी आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन भी खाली गई है. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उनकी सरकार में कुंभ का आयोजन कम खर्चे में हुआ और अच्छा हुआ. अखिलेश ने यह भी कहा था कि गंगा में ड्रेजर मशीन लगाकर पर्यावरण से खिलवाड़ किया जा रहा है.

हालांकि, इन सबके बीच अखिलेश यादव ने बीते मंगलवार को मकर संक्रांति पर हरिद्वार की गंगा में डुबकी लगाई थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्‍नान की तस्‍वीरें साझा करते हुए लिखा था-'मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद.' इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख ने कहा था कि कोलकाता तक गंगा बहती है, जो गंगा में जहां डुबकी लगाना चाहे वहां लगा सकता है, सभी जगह का अपना महत्व है. वहीं, प्रयागराज जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि संगम तब जाएंगे, जब मां गंगा बुलाएंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement