scorecardresearch
 

यूपी के हरदोई में बच्ची के शरीर पर उभर रहे 'राम' और 'राधे' नाम के शब्द! चमत्कार मानकर देखने आ रहे लोग

Hardoi News: बच्ची के पिता के मुताबिक, उनका पूरा परिवार पूजा-पाठ में विश्वास करता है. बेटी भी उसका अनुसरण करती है. उसके शरीर में जो नाम उभर कर आता है, कुछ देर बाद अपने आप मिट भी जाता है. इसको लेकर बच्ची को कभी कोई दिक्कत नहीं हुई और ना ही शरीर में कोई खुजली वगैरह हुई. 

Advertisement
X
हरदोई: बच्ची के शरीर पर धार्मिक नाम उभरने का दावा
हरदोई: बच्ची के शरीर पर धार्मिक नाम उभरने का दावा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक 8 वर्षीय बच्ची के शरीर पर धार्मिक नाम स्वतः उभर आने का दावा किया जा रहा है. बच्ची को देखने के लिए आसपास के इलाके के लोग इकट्ठा हो रहे हैं. परिजनों का कहना है कि एक महीने से ये घटनाक्रम चल रहा है. डॉक्टर भी हैरानी जता रहे हैं. बच्ची पूरी तरह से नॉर्मल है. कोई इसे 'दैवीय चमत्कार' कह रहा है तो कोई स्किन रिएक्शन बता रहा है.  

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला माधोगंज विकासखंड के सहिजना गांव का है. जहां देवेंद्र और ममता की चार संतानों में से दूसरे नंबर की बेटी साक्षी के शरीर पर धार्मिक नाम उभरे होने का दावा किया गया है. 8 वर्ष की साक्षी जो कि स्थानीय स्कूल की छात्रा है, आजकल पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

बच्ची के शरीर पर देवी-देवताओं के नाम स्वतः उभरने का दावा 

साक्षी के पिता देवेंद्र की मानें तो बेटी के शरीर (पेट और पैर) पर देवी-देवताओं के नाम स्वतः लिख गए. साक्षी के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर राम और राधे नाम के शब्द उभरे हुए हैं. देवेंद्र के मुताबिक, 12 अक्टूबर को पहली बार परिवार के लोगों को साक्षी के शरीर पर खरोंच जैसे निशान दिखाई पड़े थे. जिसके बाद उसे माधोगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया गया. जहां उसे एलर्जी की दवा दी गई. 

Advertisement
आसपास के लोग देखने आ रहे

फिर हरदोई स्थित एक नर्सिंग होम में उपचार के लिए ले जाया गया. मगर वहां भी कोई फायदा नहीं हुआ और बच्ची के शरीर पर खरोंच के निशान धार्मिक नामों में बदलते गए. जिसे देख घरवालों समेत इलाके के लोग भी अचरज में पड़ गए. साक्षी के शरीर पर कहीं, राम तो कहीं राधे-राधे और जय गुरुदेव उभरा हुआ था. आखिर में साक्षी के घरवालों ने पूजा-पाठ करवाया. 

बच्ची के पिता के मुताबिक, उनका पूरा परिवार पूजा-पाठ में विश्वास करता है. साक्षी भी उसका अनुसरण करती है. उसके शरीर में जो नाम उभर कर आता है, कुछ देर बाद अपने आप मिट भी जाता है. इसको लेकर बच्ची को कभी कोई दिक्कत नहीं हुई और ना ही शरीर में कोई खुजली वगैरह हुई. 

परिवार वालों ने यह भी बताया कि बच्ची के पेट और पैर पर देवी देवताओं के नाम के अलावा उनके पूरे परिवार के लोगों का भी नाम उभरा हुआ था. फिर कुछ देर बाद खुद ही मिट भी गया. साक्षी के पिता देवेंद्र ने बताया कि वह अपनी बेटी को कई डॉक्टरों को दिखा चुके हैं. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. एक डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज के स्किन डिपार्टमेंट में दिखाने की सलाह दी है. फिलहाल, देवेंद्र इसे ईश्वरीय विधान मानकर अब किसी भी डॉक्टर को नहीं दिखाने की बात कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement