scorecardresearch
 

किसी ने राम तो किसी ने सीता रखा बच्चे का नाम, प्राण प्रतिष्ठा के दिन इतने बच्चों ने लिया जन्म

यूपी के संभल स्थित सरकारी अस्पताल में एक नवजात का जन्म हुआ तो उसके घरवालों ने बेटे का नाम 'राम' रख दिया. इतना ही नहीं पिता ने नवजात के गले में रामनामी पटका डाल दिया और उसके कानों में राम नाम का मंत्र भी फूंका.

Advertisement
X
संभल: नवजात को गोद में लिए पिता
संभल: नवजात को गोद में लिए पिता

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग अपनी-अपनी तरीके से प्रभु श्रीराम के प्रति अपने भाव प्रकट कर रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी के संभल स्थित सरकारी अस्पताल में एक नवजात का जन्म हुआ तो उसके घरवालों ने बेटे का नाम 'राम' रख दिया. इतना ही नहीं पिता ने नवजात के गले में रामनामी पटका भी डाल दिया और उसके कानों में राम नाम का मंत्र भी फूंका. 22 जनवरी को बेटे के जन्म पर परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है. 

Advertisement

बता दें कि संभल के चंदौसी में संयुक्त चिकित्सालय है, जहां आज प्रेग्नेंट रूचि ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया. एक ओर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों में अपार खुशी है वहीं बेटे के जन्म से रुचि और उनके परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई हैं. इसको लेकर रुचि के पति विशाल ने कहा कि 22 जनवरी के दिन बेटे का जन्म हुआ है. इससे हमारी खुशियां और बढ़ गई हैं. बेटे का नाम 'राम' रखा है. 

22 जनवरी के दिन ही डिलीवरी चाहती हैं महिलाएं 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन को सबसे शुभ मुहूर्त मानकर प्रेग्नेंट महिलाएं 22 जनवरी को डिलीवरी करवाना चाहती हैं. संभल के एक निजी अस्पताल में इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. अस्पताल का माहौल राम मय कर दिया गया है. डिलीवरी रूम और लेबर रूम में फूलों की सजावट करने के साथ ही राम दरबार भी स्थापित किया गया है. यानि कि डिलीवरी रूम में पहुंचने वाले मरीज पहले राम दरबार के सामने आशीर्वाद लेंगे और फिर बच्चे के जन्म के बाद भी लेबर रूम में नवजात बच्चे को भगवान राम के दर्शन होंगे. 

Advertisement
sambhal hospital

जिले के चंदौसी स्थित निजी अस्पताल के संचालिका ने भी विशेष तैयारी करके अस्पताल का माहौल राम मय कर दिया है. संचालिका डॉक्टर के द्वारा महिलाओं के डिलीवरी रूम को फूलों से सजवाया गया है और साथ ही डिलीवरी रूम में राम दरबार की स्थापना की गई है.

जहां डिलीवरी रूम में पहुंचने वाली महिलाओं को प्रसव होने से पहले भगवान राम के दर्शन होंगे. इसके अलावा नर्सिंग होम के लेबर रूम वार्ड में भी फूलों की सजावट के साथ ही राम दरबार को स्थापित किया है. जहां नवजात बच्चे को जन्म के बाद भगवान श्री राम के सामने रखा जाएगा. 


 
अस्पताल की संचालिका डॉ वंदना सक्सेना की तरफ से बताया गया कि काफी दिनों से इस दिन का इंतजार कर रही प्रेग्नेंट महिलाओं के दिन को खास बनाने के साथ ही प्रसव के दौरान सुंदरकांड का पाठ होने के साथ ही मंत्र उच्चारण भी किया जाएगा.


धौलपुर में 26 बच्चों का हुआ जन्म

धौलपुर के डॉ. मंगल सिंह अस्पलात के केसर महारानी मेमोरियल मातृ और शिशु स्वास्थ्य संस्थान की बात करें तो यहां सोमवार को 26 नवजात शिशुओं ने जन्म लिया हैं. 26 नवजात शिशुओं की किलकारियों से अस्पताल भी श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो गया हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 26 नवजात शिशुओं में से 14 लड़का और 12 लड़कियां शामिल हैं.

Advertisement

पटना में 34 बच्चों का जन्म

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन बिहार की राजधानी पटना में 34 बच्चों ने जन्म लिया. परिवारों ने मांग की थी कि जिस दिन राम अयोध्या आएंगे उसी दिन उनके बच्चों का जन्म कराया जाए.

यूपी में पिता ने बच्चे का नाम रखा राम

संभल में एक शख्स ने पिता बनने के बाद अपने बच्चे का नाम राम रखा. यूपी के गाजियाबाद में अस्पताल में जन्मे बच्चों का नाम राम और सीता रखा गया. हाथरस में 22 जनवरी को कई महिलाओं ने बेटों को जन्म दिया जिसका नाम राम रखा गया.  इंदौर में भी गर्भवती महिलाओं ने रामलला के विराजमान होने के दिन बच्चों को जन्म दिया. लड़कों का नाम राम तो बच्चियों का नाम सीता रखा गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement