scorecardresearch
 

Ram Mandir: कड़ाके की ठंड में साइकिल से अयोध्या जा रहा राम भक्त, 1100 KM का करेगा सफर

एक शख्स कड़ाके की ठंड में साइकिल से अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. वो साइकिल से सौ या दो सौ किलोमीटर की यात्रा नहीं बल्कि पूरे 1100 किमी का सफर तय करेंगे. 

Advertisement
X
अयोध्या के सफर पर राम भक्त मनोज
अयोध्या के सफर पर राम भक्त मनोज

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक है. 22 जनवरी को लेकर राम भक्तों में गजब का उत्साह है. श्रद्धालु अलग-अलग तरीके से राम नगरी पहुंचकर अपने भाव को प्रकट कर रहे हैं. इसी क्रम में एक शख्स कड़ाके की ठंड में साइकिल से अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. वो साइकिल से सौ या दो सौ किलोमीटर की यात्रा नहीं बल्कि पूरे 1100 किमी का सफर तय करेंगे. 

Advertisement

इस शख्स का नाम मनोज कुमार सिंह है. मनोज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के रहने वाले हैं. कुछ दिन पहले तक अहमदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या जाने के लिए वो वापस लौट आए हैं. 

सबसे पहले मनोज साइकिल से बागेश्वर धाम (छतरपुर) पहुंचेंगे और फिर वहां से अयोध्या के लिए निकलेंगे. इस दौरान वो करीब 1100 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. 20 से 21 तारीख के बीच मनोज रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे. अभी औरैया जिले पहुंचे हैं. जहां कुछ स्थानीय लोगों ने उनकी साइकिल यात्रा का स्वागत किया है.    

मनोज की साइकिल यात्रा

मनोज ने अपनी साइकिल पर तिरंगा और राम मंदिर का झंडा लगा रखा है. हनुमान जी का बड़ा सा झंडा भी उन्होंने साइकिल के ऊपर बांध रखा है. जब वो साइकिल से चलते हैं तो ये सभी झंडे फहराते हैं. वो अकेले ही इस यात्रा पर निकले हैं. अपनी यात्रा को लेकर मनोज बेहद खुश हैं.  

Advertisement

1350 KM की पैदल यात्रा पर अयोध्या धाम निकला राम भक्त 

बीते दिनों अहमदाबाद से पैदल अयोध्या जा रहे एक राम भक्त का बांदा पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ था. उसका नाम सुरेश है. सुरेश 1350 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर अयोध्या धाम निकले हैं. वे हाथ मे झंडा लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए अकेले प्रभु राम की नगरी अयोध्या जा रहे हैं.

सुरेश 2 दिसंबर 2023 को अहमदाबाद से अयोध्या के लिए निकले थे, जो 35 दिन से लगातार पैदल चलकर बांदा पहुंचे. उन्होंने कहा था कई 10 से 12 दिन में अयोध्या धाम पहुंच जाऊंगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement