scorecardresearch
 

रामलला के लिए दीवानगी, देश के कौने-कौन से साइकिल से अयोध्या पहुंच रहे हैं रामभक्त

22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. साइकिल से देश के कौने-कौने से भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश के साथ विदेश में भी दिवाली मनाने की तैयारी की जा रही है. पीएम मोदी ने भगवान राम की घर वापसी के लिए सभी देशवासियों से दीपोत्सव मनाने की अपील की है. 

Advertisement
X
साइकिल से अयोध्या के लिए निकले रामभक्त
साइकिल से अयोध्या के लिए निकले रामभक्त

22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. करीब 550 साल के इतंजार के बाद यह क्षण आया है. जब राम भक्तों के चेहरों पर सुकून के भाव दिखाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के रहने वाले 20 साल के मयूर देऊरमल्ले में गजब की रामभक्ति देखने को मिल रही है. वो रामलला के दर्शन के लिए साइकिल से अयोध्या के लिए निकले हैं. इसके अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में भक्त साइकिल से अयोध्या पहुंच रहे हैं.  

Advertisement

जिले के पोंभुर्णा तहसील के एक छोटे से गांव धनोटी के रहने वाले मयूर देऊरमल्ले करीब एक हजार किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करते हुए 10 दिन का सफर तय कर प्रभु श्रीराम दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे. मयूर को शुभकामनाएं देते हुए लोगों ने विदा किया. इस मौके पर मयुर ने कहा कि वो प्रभु के आशीर्वाद से सभी संकट को पार करता हुआ सकुशल अयोध्या पहुंचेगा और प्रभु राम के दर्शन करेगा. 

दंडवत प्रणाम करते हुए जयपुर से अयोध्या निकले 3 दोस्त, 5 महीने बाद होंगे रामलला के दर्शन, Video  

साइकिल से अयोध्या के लिए निकले युवा

मयूर देऊरमल्ले की तरह देवरिया जिले के मनीष चौहान और बिहार के मुजफ्फरनगर निवासी रंजन प्रकाश भी कड़कड़ाती ठंड में साइकिल से ही रामलाल का दर्शन करने अयोध्या निकले हैं. इसके अलावा फर्रुखाबाद के कायमगंज कस्बा निवासी सचिन साइकिल से अकेला ही अयोध्या के लिए निकला है. वो भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर रामलला के दर्शन करेगा.

Advertisement

22 जनवरी को होगी प्रभू रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

बता दें, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश के साथ विदेश में भी दिवाली मनाने की तैयारी की जा रही है. पीएम मोदी और सीएम योगी ने 22 जनवरी को भगवान राम की घर वापसी के लिए सभी देशवासियों से दीपोत्सव मनाने की अपील की है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement