scorecardresearch
 

प्रयागराज महाकुंभ 2025: यूपी रोडवेज की बसों में बजेगी रामधुन, परिवहन मंत्री का निर्देश

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए बसों में रामधुन बजेगा. महाकुंभ की तैयारियों के तहत, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिया है कि परिवहन निगम की सभी बसों में भक्तिपूर्ण संगीत बजाया जाए. यह निर्णय इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि जनवरी 2024 में भी रोडवेज की बसों में रामधुन बजाई गई थी.

Advertisement
X
प्रयागराज महाकुंभ में यूपी रोडवेज की बसों में बजेगी रामधुन
प्रयागराज महाकुंभ में यूपी रोडवेज की बसों में बजेगी रामधुन

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए बसों में रामधुन बजेगा. महाकुंभ की तैयारियों के तहत, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिया है कि परिवहन निगम की सभी बसों में भक्तिपूर्ण संगीत बजाया जाए. यह निर्णय इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि जनवरी 2024 में भी रोडवेज की बसों में रामधुन बजाई गई थी.

Advertisement

इस बार, अगले महीने प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, जो एक दिव्य और भव्य आयोजन है. इस आयोजन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें बसों में भक्ति संगीत बजाना भी शामिल है.

बीती जनवरी में अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था, और अब महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. दोनों आयोजनों के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं, ताकि यात्रियों को सुविधाजनक और आध्यात्मिक अनुभव मिल सके.

इस बीच, एयरलाइंस कंपनियों ने भी महाकुंभ के लिए स्‍पेशल फ्लाइट (Special Flights) चलाने की शुरुआत कर दी है. महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिल्‍ली-मुंबई समेत कई शहरों से स्‍पेशल फ्लाइट्स का ऐलान किया है. SpiceJet ने बताया कि ये फ्लाइट्स 12 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक चलेंगी. एयरलाइंस ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की शुरुआत की गई है. इन सभी शहरों से डेली स्‍पेशल फ्लाइट्स चलेंगी, जो सीधे प्रयागराज जाएंगी. अभी अहमदाबाद और प्रयागराज के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट सर्विस देने वाली SpiceJet एकमात्र एयरलाइन है, जो गुजरात के तीर्थयात्रियों के लिए सुविधा को आसान बनाया है.

Advertisement

कैसे कर सकते हैं फ्लाइट के लिए बुकिंग
SpiceJet ने बताया कि तीर्थयात्रियों की बेहतरीन यात्रा और आरामदायक एक्सपीरिएंस के लिए सभी फ्लाइट्स की टाइमिंग को काफी सुविधाजनक रखा गया है. इन स्पेशल फ्लाइट्स के लिए बुकिंग अब spicejet की अधिकाररिक वेबसाइटज या स्पाइसजेट मोबाइल ऐप और ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल और एजेंटों के माध्यम से कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement