अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण के बाद राम नवमी पर रामलला के दर्शन के लिए मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा. इसके लिए योगी सरकार तैयारियों में जुटी है. इस मौके पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए खास प्लान तैयार किया जा रहा है. इस बार राम नवमी 17 अप्रैल को है, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी पर राम मंदिर को दर्शन के लिए 24 घंटे खोलने के निर्देश दिए हैं, इसके बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक दर्शन के लिए दिनभर बड़ी लाइन होने के बावजूद किसी को 2.5 किलोमीटर से ज़्यादा न चलना पड़े इसके लिए निर्देश दिए गए हैं. गर्मी होने की वजह से पीने के पानी और जगह जगह शेड की व्यवस्था भी की जाएगी. दर्शन के बाद श्रद्धालुओं के निकलने के लिए भी प्लान तैयार किया जा रहा है.
राम नवमी पर 24 घंटे खुला रहेगा राम मंदिर
दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की वजह से रामनवमी के एक दिन पहले अष्टमी और एक दिन बाद दशमी तिथि को भी राम मंदिर 24 घंटे खोला जाएगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राम जन्मोत्सव होने की वजह से रामनवमी पर पूरे अयोध्या में विशेष आयोजन होंगे.
क्राउड मैनेजमेंट के लिए खास प्लान तैयार
इस बार काशी विश्वनाथ मंदिर को भी महाशिवरात्रि पर 24 घंटे खोला गया था. एक दिन में 11 लाख 55 हजार लोगों ने मंदिर में विश्वनाथ के दर्शन किए थे. राम मंदिर लोकार्पण के बाद अब तक 1 करोड़ से ज़्यादा लोग रामलला के दर्शन कर चुके हैं. बता दें, 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी.