scorecardresearch
 

Ram Mandir Inauguration: जगह-जगह भंडारा, चाय-पानी का इंतजाम... चंपत राय ने बताई अयोध्या में ठहरने से लेकर रामलला के दर्शन तक की हर डिटेल

22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर के उद्घाटन के अगले ही दिन यानी 23 जनवरी से ही जनता को भगवान राम के दर्शन की अनुमति दे दी जाएगी. उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए विशेष टेंट सिटी बसाई गई है. ठंड के चलते इन एयरटाइट टेंट्स में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराईं जा रही हैं.

Advertisement
X
चंपत राय ने साझा की राम मंदिर उद्घाटन से जुड़ी तमाम जानकारियां
चंपत राय ने साझा की राम मंदिर उद्घाटन से जुड़ी तमाम जानकारियां

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक है. 22 जनवरी को खुद पीएम नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे. ऐसे में सारी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है. इसको लेकर आज (सोमवार) राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बाकायदा प्रेस वार्ता कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी तमाम जानकारियां साझा की. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी, 2024 को पीएम मोदी ठीक 11 बजे रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे. फिर  साढ़े 11 बजे तक भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचेंगे. उद्घाटन के अगले ही दिन यानी 23 जनवरी से ही जनता को भगवान राम के दर्शन की अनुमति दे दी जाएगी. 

मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी, सर संघचालक मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल और सभी ट्रस्टी राम मंदिर के प्रांगण में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा कई अन्य गणमान्य भी राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. 

तीन जगह पर रुकने की व्यव्स्था

चंपत राय के मुताबिक, अयोध्या के कारसेवकपुरम में 1000 लोगों के लिए रैनबसेरा टाइप (Dormitory) रुकने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा 850 लोगों के रुकने की व्यवस्था टिन कंपार्टमेंट में होगी. धर्मशाला व अन्य स्थानों पर 600 कमरे मिल गए हैं. उम्मीद है कि यह संख्या 1000 कमरे की हो जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 1 किलो सोना और 7 किलो चांदी से तैयार हुई राम मंदिर की पादुका, देशभर में घुमाई जा रहीं, 19 को पहुंचेंगी अयोध्या

प्रेस वार्ता के दौरान चंपत राय ने कहा कि मणि पर्वत के पास टिन शेड से 'टिन सिटी' बनाई गई है. यहां 3500 से अधिक संतो के आने की व्यवस्था की गई है. पानी की कमी न हो, इसके लिए  6 ट्यूबवेल लगाए गए हैं. पास में ही एक मिनी हॉस्पिटल होगा. देशभर से 150 एमबीबीएस डॉक्टर अयोध्या आएंगे. रोटेशन के हिसाब से उनकी ड्यूटी लगेगी. 

जगह-जगह भंडारा होगा, चाय भी मिलेगी 

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि अयोध्या में आने वाले हर श्रद्धालु को भोजन मिल पाए, इसके लिए 30 से अधिक स्थानों पर भंडारा चलेगा. श्रद्धालु कभी भी, कहीं भी भोजन पा सकेंगे. सर्दियों को देखते हुए कई स्थानों पर चाय वितरण भी होगा. चाय के साथ बिस्किट, रस्क आदि की व्यवस्था होगी. 

चंपत राय ने आगे बताया कि अयोध्या में 2000 शौचालय बनेंगे. सारा शहर बदबू और मक्खियों से मुक्त हो इसकी कोशिश की जा रही है. ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है. 

पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है 

मंदिर परिसर कुछ दूर मैदान में 450 गाड़ियां पार्क हो सकती हैं. हाईवे के किनारे पार्किंग, रामसेवकपुरम में पार्किंग समेत और भी कई जगह पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. 22 जनवरी को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए लगभग 100 बस विद्यालयों से मिल गई है. 

Advertisement

इन्हें भेजा गया आमंत्रण 

चंपत राय ने कहा कि 22 जनवरी, 2024 के लिए लगभग 4000 संतो को निमंत्रित किया गया है. कोशिश है कि भारत की हर परंपरा के संत आएं. हर राज्य की संस्थाएं और हर राज्य का प्रतिनिधित्व हो पाए इसके लिए 125 परंपराओं के संत, 13 अखाड़े, 6 दर्शन के दर्शनाचार्य को निमंत्रित किया गया है. 

और पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा... साधु-संतों से लेकर सियासतदानों तक, जानिए किन लोगों को दिया जा रहा निमंत्रण

जिसमें, आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज (हरिद्वार), निर्मल समाज के संत ज्ञान देव जी, बाबा रामदेव, केरल की आनंदमयी मां, दलाई लामा, रामभद्राचार्य जी महाराज, रामानुजाचार्य भास्कर आदि को को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा जत्थेदार स्वामी नांदेड साहब जत्थेदार पटनासाहिब को भी आमंत्रित किया गया है. 

और किन लोगों को बुलाया गया

चंपत राय ने बताया कि 2200 गृहस्थों को भी बुलाया गया है. तमाम मीडिया हाउसेज के मालिक, वो पत्रकार जो 1984 से 1992 तक सक्रिय रहे हों, औद्योगिक जगत के प्रमुखों, देश की तमाम धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं, जैसे- गायत्री परिवार के सदस्यों आदि को भी बुलाया गया है. 

साथ ही साथ आरएसएस के 25 लोग आमंत्रित है. VHP के करीब 100 लोग बुलाए गए हैं. राम मंदिर के निर्माण कार्य में लगे कुछ मजदूरों को भी बुलाया गया है. इसमें 198 वेंडर्स, ठेकेदार के प्रतिनिधि भी रहेंगे.

Advertisement

राम मंदिर के उद्घाटन में CRPF, UP पुलिस के 1992 में DIG रहे अफसरों को भी बुलाया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री, एचडी देवेगौड़ा को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा L&T, अंबानी, अडानी, टाटा ग्रुप को भी बुलाया गया है. 

साथ ही साथ गुरदास मान, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, 'रामायण' सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, 'महाभारत' में कृष्ण बने नितीश भारद्वाज, फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर , प्रसून जोशी, चित्रकार वासुदेव कामत जैसी हस्तियों को भी बुलाया गया है. 

चंपत राय ने आगे बताया कि लाल कृष्ण आडवाणी जी का होना अनिवार्य है लेकिन उनकी सेहत को देखते हुए हम निवेदन करेंगे कि वह ना आए. मुरली मनोहर जोशी से मैं वार्ता कर कहा हूं कि वो नहीं आए, लेकिन वह जिद कर रहे कि मैं आऊंगा. 

प्राण प्रतिष्ठा का पूजन 16 जनवरी से प्रारंभ

काशी में रहने वाले गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और कर्मकांड के लक्ष्मीकांत दीक्षित प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि को संपन्न करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा की 22 जनवरी की तारीख गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ही निकाल कर दी थी. प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी के बाद 48 दिन तक मंडन पूजा भी होगी. आज जहां भगवान विराजमान है, वहां पूजन कब बंद किया जाए, इस पर विचार चल रहा है ताकि अंदर का निर्माण कार्य किया जा सके. 

Advertisement

मीडिया के लिए इंतजाम 

राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने बताया कि सोशल मीडिया की एक टीम दिल्ली और अयोध्या में डेवलप की गई है. 26 दिसंबर को प्रिंट मीडिया, 27 दिसंबर को चैनल, 28 दिसंबर को सोशल मीडिया, 29 दिसंबर को इंटरनेशनल मीडिया को अयोध्या बुलाया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement