अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. इसको लेकर बीते दिन साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बैठक बुलाई गई. इसमें VHP के अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को 'राष्ट्रीय शौर्य जागरण' का महापर्व बताया.
उन्होंने कहा कि कहा कि 22 जनवरी, 2024 को 'राष्ट्रीय शौर्य जागरण' के महापर्व को पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा बड़ी धूमधाम से मनाएगा. उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व के राम भक्त इस दिन को दीपावली की तरह मनाने की तैयारी कर रहे हैं. गुरुग्राम सहित पूरा हरियाणा भी इस राष्ट्रीय महापर्व की तैयारियों में जुटा है.
VHP के नेता ने और क्या कहा?
सुरेंद्र जैन ने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए लंबा संघर्ष चला. कोर्ट के आदेश पर अब भव्य मंदिर बन रहा है. रामजन्म भूमि तो हासिल कर ली अब कृष्ण जन्म भूमि और काशी विश्वनाथ की बारी है. बकौल जैन- देश मे जितने भी अपमान के प्रतीक है, उन्हें अब हिंदू समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
VHP के महामंत्री के मुताबिक, 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए गुरुग्राम के सभी बड़े मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. ताकि राम भक्त लाइव टेलीकास्ट देख सकें. इसके अलावा गुरुग्राम के मंदिरों में दीपक जलाए जाएंगे और अयोध्या से तैयार होकर आए पीले चावल निमंत्रण के तौर पर बांटे जाएंगे. जगह-जगह भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.
सुरेंद्र जैन ने बताया कि हरियाणा में VHP कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाई गई हैं, जो गांव-गांव और घर-घर जा कर लोगों को इस भव्य कार्यक्रम से जोड़ेंगी. 5 लाख से ज्यादा दीपक प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. इस अभियान में 30 हजार टोलियां बनेंगी और एक लाख कार्यकर्ता भाग लेंगे, जो 6725 गांवों में संपर्क करेंगे.