scorecardresearch
 

22 जनवरी के दिन डिलीवरी डिमांड, प्रेग्नेंट महिलाएं राम मंदिर के उत्सव पर देना चाहती हैं बच्चों को जन्म

यूपी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों ने डॉक्टरों से अनुरोध किया है कि उनके बच्चे का जन्म 22 जनवरी को ही होना चाहिए. लेबर रूम में मौजूद गर्भवती महिलाओं का कहना है कि हम चाहते हैं कि हमारे घर पर भी रामलला का आगमन हो. 100 सालों से राम मंदिर का इंतजार हो रहा है अब हम इस शुभ दिन पर ही डिलीवरी चाहते हैं.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का शिलान्यास होना है. जिसे लेकर पूरे देश में जोश का माहौल है. इतना ही नहीं यूपी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों ने डॉक्टरों से अनुरोध किया है कि उनके बच्चे का जन्म 22 जनवरी को ही होना चाहिए. महिलाओं का कहना है कि उनके डिलीवरी की डेट 22 जनवरी से पहले हो या बाद में लेकिन उनके बच्चे जन्म पावन दिन ही होना चाहिए. 

Advertisement

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्रसूति एंव स्त्री रोग विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर सीमा द्विवेदी का कहना है कि उनके पास एक लेबर रूम में 14 से 15 जिलीवरी होती है. लेकिन इस बार महिलाओं और उनके परिवार ने अनुरोध किया है कि उनके बच्चे का जन्म 22 जनवरी को ही हो.

22 जनवरी को ही चाहती हैं गर्भवती महिलाएं अपनी डिलीवरी

नॉर्मल डिलीवरी वालों का तो कुछ नहीं कह सकते लेकिन जिनका ऑपरेशन होना है उनमें से कई लोगों को समझाया गया है कि डेट आगे पीछे हो सकती है. 22 जनवरी को 30 ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है. आमतौर पर 1 दिन में 14 से 15 ऑपरेशन ही होते हैं.

यूपी के सरकारी अस्पताल ने 30 ऑपरेशन की व्यवस्था की

वहीं लेबर रूम में मौजूद गर्भवती महिलाओं का कहना है कि हम चाहते हैं कि हमारे घर पर भी रामलला का आगमन हो. 100 सालों से राम मंदिर का इंतजार हो रहा है अब हम इस शुभ दिन पर ही डिलीवरी चाहते हैं. महिलाओं के परिवार वालों का कहना है कि हम राम को पूछते हैं राम जैसा स्वरूप किसी का नहीं और भाग्य की बात होगी कि उसे दिन हमारे घर बच्चे का आगमन होगा. 

Advertisement

22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होगें

बता दें, 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होगें. राम मंदिर में मूर्ति स्थापना का समय 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकेंड के लिए प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त रहेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement