scorecardresearch
 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी को किया जाएगा आमंत्रित, देशभर में 7 दिन तक मनेगा उत्सव

गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए शुभ तिथि तय करने के लिए ज्योतिषियों से परामर्श कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि देशभर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव 7 दिन तक मनाया जाएगा.

Advertisement
X
अयोध्या राम मंदिर (प्रतीकात्मक फोटो)
अयोध्या राम मंदिर (प्रतीकात्मक फोटो)

अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी से करवाई जाएगी. इसका फैसला राम मंदिर ट्रस्ट बोर्ड ने किया है. इसके लिए पीएम से निवेदन करने के लिए एक पत्र भेजेगा. इस पत्र में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के हस्ताक्षर होंगे. हफ्ते भर चलने वाला समारोह मकर संक्रांति से या उसके एक दिन बाद शुरू हो सकता है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए एक सप्ताह के आयोजन पर विचार हुआ है. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए शुभ तिथि तय करने के लिए ज्योतिषियों से परामर्श कर रहे हैं. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि प्रधानमंत्री को दिसंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 के बीच कार्यक्रम की संभावित तिथियों के बारे में बताया जाएगा. 

प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा न्योता

इसके अलावा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, ट्रस्ट देशभर के मंदिरों में 'अयोध्या प्राण-प्रतिष्ठा' का आयोजन भी करेगा. प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्रद्धालु कम से कम आएं, इसके लिए देशभर में उत्सव आयोजित किया जाएगा. दरअसल, अयोध्या में अभी बुनियादी ढांचे के साथ सुविधाओं का भी अभाव है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती है. 

Advertisement

15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मंदिर के गर्भगृह का काम

बता दें, राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर और गर्भगृह का काम 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. राजस्थान के सफेद मकराना मार्बल का प्रयोग राम मंदिर की फर्श के लिए किया जाएगा. ट्रस्ट की तरफ से निर्माण कार्य की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. बीते कुछ दिनों से निर्माण कार्य की तस्वीरें काफी चर्चा में रही हैं. 

Advertisement
Advertisement