scorecardresearch
 

राम रहीम ने हनीप्रीत के साथ मिलकर काटा केक, सिर पर हाथ रखकर दिया आशीर्वाद, देखें Video

हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल से 40 दिनों की पैरोल पर बाहर आने के बाद गुरमीत राम रहीम बागपत के आश्रम में रह रहा है. आज राम रहीम का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के साथ केक काटता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर होने की खुशी में हनीप्रीत ने यह केक काटा है.

Advertisement
X
राम रहीम और हनीप्रीत ने काटा केक. (Photo: Video Grab)
राम रहीम और हनीप्रीत ने काटा केक. (Photo: Video Grab)

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडिओ में राम रहीम और हनीप्रीत एक साथ बैठकर केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर होने की खुशी में हनीप्रीत ने लाइव आकर राम रहीम के साथ केक काटा है. 

Advertisement

इस दौरान हनीप्रीत ने कहा कि जिंदगी न होती इतनी खूबसूरत अगर आप न मिलते पापा. बता दें कि गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से 40 दिनों की पैरोल पर आया है. 21 जनवरी से वह बागपत के डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा में है.

इससे पहले डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने 26 जनवरी को भी एक वीडियो जारी किया था, जिसमें राम रहीम ने गणतंत्र दिवस के मौके पर हाथों में तिरंगा लेकर देश को नशामुक्त करने की शपथ ली थी.

यहां देखें Video

गुरमीत राम रहीम ने वीडयो जारी कर देशवासियों से नशा मुक्त अभियान में सहयोग करने की अपील की थी. वहीं हनीप्रीत ने भी एक वीडियो जारी करते हुए नशामुक्ति अभियान में राम रहीम का समर्थन किया था और अभियान को सफल कराने की शपथ ली थी.

Advertisement

बीते दिनों राम रहीम ने रिलीज किया था अपना एल्बम

इससे पहले रेप के मामले में पैरोल पर जेल से बाहर आए हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीन ने अपना नया एल्बम 'देश की जवानी' रिलीज किया था. अपने नए गाने में गुरमीत राम रहीम बेहद अलग अंदाज में दिखाई दिया. 

राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वो राम रहीम के नए गाने को लांच करते हुए बहुत एक्साइटेड है. गुरमीत राम रहीम के नए वीडियो एल्बम में डेरा के वॉलेंटियर भी दिखाई दिए थे.

Advertisement
Advertisement