scorecardresearch
 

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच धन्नीपुर मस्जिद निर्माण के लिए जल्द शुरू होगा अभियान

अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों के बीच मस्जिद के निर्माण की देखरेख करने वाले इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (IICF) ने कहा है कि वह अब मस्जिद के निर्माण के लिए एक अलग रास्ता अपनाएगा. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण का आदेश देते हुए धन्नीपुर में मस्जिद बनाने के लिए जमीन देने का आदेश दिया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों के बीच मस्जिद के निर्माण की देखरेख करने वाले इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (IICF) ने कहा है कि वह अब मस्जिद के निर्माण के लिए एक अलग रास्ता अपनाएगा. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण का आदेश देते हुए धन्नीपुर में मस्जिद बनाने के लिए जमीन देने का आदेश दिया था.

Advertisement

पैसे की कमी और प्रशासनिक देरी के कारण धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है. ऐसे में IICF ने कहा है कि वह अब फिर से इसके लिए अभियान शुरू करेगा. इसके लिए पिछले साल नवंबर में नियुक्त मस्जिद विकास समिति के नए प्रमुख हाजी अराफात शेख आगे आए हैं. शेख महाराष्ट्र से बीजेपी नेता हैं.

मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद
अयोध्या में मस्जिद के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए आईआईसीएफ द्वारा गठित ट्रस्ट आईआईसीएफ के अध्यक्ष जफर अहमद फारूक ने हाजी अराफात शेख को मस्जिद विकास समिति का नया प्रमुख नियुक्त किया था. उन्होंने मस्जिद का नाम मस्जिद-ए-अयोध्या रखने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई थी और इसे बदलकर मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद कर दिया था.

दुनिया की सबसे बड़ी कुरान रखी जाएगी
4500 वर्ग मीटर के क्षेत्र के लिए बनाई गई योजना में मस्जिद के साथ-साथ एक अस्पताल, एक सामुदायिक रसोई, एक पुस्तकालय और एक अनुसंधान केंद्र के लिए जगह शामिल थी. ऐसा माना जाता है कि फाउंडेशन का इरादा भारत की सबसे बड़ी मस्जिद बनाने का है जो ताजमहल से भी बेहतर होगी. इसके अलावा यहां दुनिया की सबसे बड़ी कुरान रखी जाएगी जो करीब 21 फीट की होगी. यह पांच मीनारों वाली भारत की पहली मस्जिद भी होगी. वाटर एवं लाइट शो के आयोजन की भी व्यवस्था की जा रही है.

Advertisement

अजान के वक्त मस्जिद में वॉटर शो होगा
वहीं, अजान के वक्त मस्जिद में वॉटर शो होगा. मस्जिद में रोशनी की व्यवस्था इस तरह की जाएगी कि शाम को लाइटें अपने आप जलें और सुबह अपने आप बंद हो जाएं. मस्जिद में युवाओं के लिए एक विशाल एक्वेरियम रखा जाएगा, जो दुबई के एक्वेरियम जैसा होगा. मस्जिद परिसर में मेडिकल कॉलेज, कैंसर अस्पताल और सामुदायिक केंद्र सहित स्थानीय लोगों के लिए सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी.

फरवरी 2020 में अयोध्या के केंद्र से 25 किलोमीटर दूर धन्नीपुर में मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन दी गई. इससे पहले नवंबर 2019 में अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद की जगह पर राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ कर दिया था. नक्शे को मंजूरी न मिलने और मस्जिद के डिजाइन में बदलाव के कारण काम शुरू नहीं हो सका लेकिन उम्मीद है कि मई से कमेटी काम शुरू करने की स्थिति में होगी.

वहीं धन्नीपुर के लोगों में उम्मीद जगी है कि मस्जिद निर्माण के बाद उनके लिए रोजगार के नये आयाम खुलेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement