scorecardresearch
 

Ayodhya आने वाला कोई श्रद्धालु नहीं रहेगा भूखा, राम मंदिर ट्रस्ट चला रहा 40 से 45 भंडारे

अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. ऐसे में कोई भी भक्त भूखा न रहे, इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है. ट्रस्ट की तरफ से 40 से 50 भंडारे चलाए जा रहे हैं. सबसे बड़ा भंडारा कारसेवा पुरम में चलाया जा रहा है, जहां रोजाना दो हजार तक श्रद्धालुओं को भोजन कराया जा रहा है.  

Advertisement
X
अयोध्या में जगह-जगह चल रहा भंडारा.
अयोध्या में जगह-जगह चल रहा भंडारा.

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की हुई थी. इसके अगले दिन पांच लाख से ज्यादा भक्तों ने रामलला के दर्शन किए. भक्तों का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह हो गया है कि प्रशासन को अयोध्या आने वाले वाहनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगानी पड़ी है. ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कोशिश की जा रही है कि अयोध्या धाम आने वाला कोई भी भक्त भूखा नहीं रहे. 

Advertisement

राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 40 से 45 भंडारे आयोजित किए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि हर आधे किलोमीटर पर भंडार किया जा रहा है, जिसका पूरा बजट और सामान ट्रस्ट उपलब्ध करवाता है. कोशिश यह है कि अयोध्या आने वाला कोई श्रद्धालू भूख नहीं रहे. इसके लिए ट्रस्ट का गोदाम भंडारण भी भर गया है. 

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट अपनी तरफ से 40 से 45 भंडारे का आयोजन अयोध्या में कर रहा है. इसमें साउथ इंडियन से लेकर पूर्वांचल तक और पश्चिमांचल से लेकर उत्तरांचल तक का भोजन भक्तों को परोसा जा रहा है. 

अनाज से भरे हैं भंडारण, चाय-बिस्किट की कमी नहीं  

भंडारे का आयोजन के लिए गोदाम में गुड, घी, बाजरा, गेहूं, दाल, अनाज सभी तरह का रखा हुआ है. भंडारण पूरी तरह से भरा हुआ है. भंडारे के लिए पर्याप्त भंडारण है. पानी की बोतल का रखने की जगह न होने कर इसको खुले में रखा गया है. विश्व हिंदू परिषद के नेशनल सेक्रेटरी राजेंद्र सिंह पंकज के मुताबिक, हजारों लोग स्वयंसेवक के रूप में काम कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं, 40 से 45 भंडारे पूरे अयोध्या में चल रहे हैं. अयोध्या आने वाले भक्तों को भोजन कराने के लिए भंडारण की पूरी व्यवस्था हमारे पास मौजूद है. ट्रस्ट से जुड़े सेवादार और भंडारण के इंचार्ज आशीष के मुताबिक, हमारे यहां गोदाम दाल, चावल, अनाज, गेहूं, पानी, चाय-बिस्किट से भरे हुए हैं. सब तरीके के समान भंडारण में मौजूद हैं और यह कैपेसिटी लगातार बढ़ती जा रही है. हम मानते हैं कि अयोध्या में कोई भी भूखा नहीं रहेगा.

कारसेवा पुरम में चल रहा है सबसे बड़ा भंडारा 

सबसे बड़ा भंडारा कारसेवा पुरम में चलाया जाता है. उसका संचालन करने वाले विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के भोलेंद्र सिंह के मुताबिक, हमारे यहां रोजाना 2000 तक श्रद्धालु भंडारा करते हैं. साउथ इंडिया से लेकर पश्चिमांचल और पूर्वांचल के साथ उत्तराखंड का यहा भक्तों को परोसा जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement