scorecardresearch
 

'ये लड़ाई 5 हजार साल पुरानी है...', जाति पर मचे घमासान के बीच बोले अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के बलिया पहुंचे अखिलेश यादव ने रामचरितमानस की चौपाई पर छिड़े घमासान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य पर हमला बोला. कहा कि ये लड़ाई पांच हजार साल पुरानी है. सीएम योगी जवाब नहीं देना चाहते, इसलिए अपने असिस्टेंट को आगे करते हैं.

Advertisement
X
अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ
अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. कहा कि वो (केशव प्रसाद) डिप्टी सीएम हैं और उनके मुकदमे वापस हुए हैं. आप (केशव प्रसाद) से बेहतर कौन समझेगा की गुंडा कौन है. 

Advertisement

बीजेपी में जो पिछड़ा जाता है, उसकी आत्मा मर जाती है

अखिलेश ने डिप्टी सीएम पर तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी में जो पिछड़ा चला जाता है, उसकी आत्मा मर जाती है. इस तरह से उनको अपमानित किया जा रहा है. उनको शर्म आनी चाहिए. उन्हें स्टूल पर बैठाया गया है. मुख्यमंत्री जी को असिस्टेंट चाहिए था जो कि उनकी अनुपस्थिति में बोले." इसके साथ ही अखिलेश ने वैलेंटाइन वीक को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. कहा कि वो हग-डे इसलिए मना रहे हैं कि गाय के पास कई बार बैठकर अच्छा अनुभव होता है.

मुख्यमंत्री शूद्र की परिभाषा कभी नहीं बता सकते

वहीं, रामचरितमानस की चौपाई पर मचे घमासान के बीच अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री शूद्र की परिभाषा कभी नहीं बता सकते. जब वो अपने पड़ोसी जिले में गए थे और शूद्र बच्चों से मिलना था तो उन्हें साबुन से नहलाया गया था. किसी भी मुख्यमंत्री ने कालिदास मार्ग को गंगाजल से नहीं धुलवाया था. इस सरकार को पहले गंगा जल को आचमन लायक बनाना चाहिए.

Advertisement

बीजेपी के लिए 'चल सन्यासी मंदिर में' गाना गा रहे

अखिलेश ने कहा कि इस मामले में बीजेपी कभी सामने नहीं आना चाहती. कर्ण ने क्या फील किया था, दिनकर जी का क्या भाव था, ये बीजेपी को याद करना चाहिए. हमारी मांग है कि जातिगत जनगणना हो, लेकिन बीजेपी ये कभी नहीं करना चाहेगी. इसके साथ ही ओपी राजभर द्वारा गाजीपुर के नाम बदलने को लेकर अखिलेश ने कहा कि वो आजकल बीजेपी के लिए 'चल सन्यासी मंदिर में' गाना गा रहे हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement