उत्तर प्रदेश के कौशांबी में रेलवे लाइन पर प्रतापगढ़ के एक युवक का शव पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने पहचान करने के बाद बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद रमीज नेमत पर हत्या का आरोप लगाया है और एफआईआर दर्ज कराई है.
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के रोही गांव के रेलवे लाइन की है. जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा गांव के रहने वाले 35 साल के मोहम्मद शकील अहमद प्रॉपर्टी के कारोबार के अलावा ठेकेदारी भी करता था. शनिवार देर रात उसकी रोही बाईपास के समीप रेलवे पटरी के किनारे लाश मिली.
'पूर्व सांसद के दामाद ने फोन करके बुलाया'
मृतक के परिजनों का आरोप है कि रुपये के लेनदेन को लेकर पूर्व सांसद के दामाद रमीज नेमत ने शकील को फोन करके हाईवे पर बुलाया था. इसके बाद उसे एक ढाबा में रुकने के बहाने रोही बाईपास बुलाया. फिर वहां उसकी हत्या करके लाश रेलवे लाइन पर फेंक दी गई.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
शनिवार देर रात एसओजी व कोखराज पुलिस ने रोही बाईपास के पास स्थित ढाबे से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की. साथ ही सिहोरी टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. इस मामले में एसपी समर बहादुर ने बताया कि थाना कोखराज क्षेत्र में एक डेड बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली थी.
जिसकी पहचान जेठवारा के रहने वाले शकील अहमद के रूप में हुई है. परिजनों ने हत्या का आरोप बलरामपुर के पूर्व सांसद के दामाद पर लगाया है. मामले में जांच की जा रही है. जो सत्यता अभी तक सामने आई है, उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.