scorecardresearch
 

'अतीक के दूसरे बेटों को भी किसी न किसी बहाने से मार दिया जाएगा', यूपी सरकार पर बरसे रामगोपाल यादव

अतीक और अशरफ अहमद की हत्या के बाद योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अतीक के अन्य बेटों की भी हत्या हो सकती है. वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

Advertisement
X
अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर योगी सरकार पर बरसे रामगोपाल यादव
अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर योगी सरकार पर बरसे रामगोपाल यादव

मीडिया के कैमरों और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार रात को अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ़ की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था को लेकर यूपी की योगी सरकार को घेर रहा है. विपक्षी नेताओं ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है. इस बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने अतीक और अशरफ की हत्या को सुनियोजित मर्डर करार दिया है.

Advertisement

क्या कहा रामगोपाल यादव ने
रामगोपाल यादव ने कहा, 'पुलिस के हाथ में अतीक और उनके भाई अशरफ की हथकड़ी की हथकड़ी थी. यह सुनियोजित हत्या की गई है, जांच करने वाली एजेंसी सही होगी तो बड़े बड़े लोग इसमें फसेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा था कि मिट्टी में मिला देंगे, इसलिए मारने वाले लोगों का कुछ होने वाला नहीं है और इसीलिए यह घटना हुई. जो कुछ उत्तर प्रदेश में हो रहा है, ऐसा पहले कभी हिस्ट्री में नहीं हुआ है, लोकतंत्र के खात्मे वाला रास्ता है, पहले राजशाही में ऐसा होता था.'

अतीक के बच्चों की हत्या की आशंका जताते हुए रामगोपाल यादव ने कहा, 'अतीक मीडिया ट्रायल की वजह से मारा गया है. किसी भी केस में अतीक पर दोष सिद्ध नहीं हुआ है. ऐसे लोग भी बड़े बड़े पदों पर बैठे हैं जिन्होंने बम फेंककर लोगों को मरवा दिया था, उनको कोई नहीं कहता है कि गैंगस्टर है. इलाहाबाद के लोगों में चर्चा है कि अतीक के 5 बच्चे हैं जिसमें एक मार दिया गया है , जो शेष चार बचे लड़के हैं, उनको भी किसी न किसी बहाने से मार दिया जायेगा.. चाहे देश बर्बाद हो जाए चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.'

Advertisement

प्वाइंट ब्लैंक रेंज पर फायर, आधी रात CM की मीटिंग, अफवाहों-एक्शन का दौर, अतीक-अशरफ मर्डर के 10 घंटे के 10 बिग अपडेट

मायावती की मांग- सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, 'गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है. देश भर में चर्चित इस अति-गंभीर व अति-चिन्तनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर. वैसे भी उत्तर प्रदेश में कानून द्वारा कानून के राज के बजाय, अब इसका एंकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित? सोचने की बात.'

महुआ मोइत्रा का ट्वीट

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'भाजपा ने भारत को माफिया गणतंत्र बना दिया है, मैं इसे यही कहूंगी, मैं इसे विदेश में कहूंगी, मैं इसे हर जगह कहूंगी, क्योंकि यह सत्य है. पुलिसकर्मियों और कैमरों के सामने हिरासत में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या - यह कानून के शासन की मौत है. मैं यह भी मान सकती हूं कि सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू के नतीजों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने यूपी में हत्या करवाई है. इस सरकार से कुछ भी परे नहीं है.'

Advertisement

दो दिन पहले ही प्रयागराज के होटल में अपना ठिकाना बना चुके थे अतीक-अशरफ के कातिल, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल का बयान

अतीक और अशरफ़ हत्याकाण्ड में राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल की तरफ़ से बयान आया है. उलेमा ने कहा, 'जब दर्जनों कैमरे और पत्रकारों के सामने अपराधी बेख़ौफ़ हो एक पूर्व सांसद/ एमएलए को आधा दर्जन गोलियां मार कर नारेबाज़ी करते हैं तो क्या ये लॉ एण्ड ऑर्डर को चुनौती नही है? जब न्याय व्यवस्था के ख़िलाफ एनकाउंटर कल्चर की वाहवाही होगी तो ऐसे अपराधियों को ही बढ़ावा मिलेगा.'

होटल में बनाया था ठिकाना

इन सबके बीच अतीक के हत्यारों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले है. हत्यारों ने प्रयागराज में रुकने के लिए होटल लिया था और 48 घंटो से होटल में अपना ठिकाना बनाया था. हत्यारे जिन होटलों में रूके थे पुलिस वहां सुबह से ही छापेमारी कर रही है.हत्या को अंजाम देने के दौरान एक हत्यारा हैंगिंग बैग लेकर आया था. बाक़ी हत्यारों का सामान अब भी होटल में होने की संभावना है.

अतीक और अशरफ की हत्या करने के बाद तीनों ही हमलावरों ने तत्काल सरेंडर कर दिया था. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार किया. मौके से तीन बंदूक कारतूस मिले हैं. आरोपियों के पास से एक कैमरा, एक माइक आईडी भी बरामद हुई है. घटना के बाद से यूपी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है. पुलिस का प्रयास है कि किसी भी तरह से माहौल न बिगड़ने दिया

Advertisement
Advertisement