scorecardresearch
 

Rampur: बूथ भी नहीं बचा पाए आजम खान, AAP ने सपा को 95 वोटों से हराया

15 साल से जिस नगर पालिका में सपा के कद्दावर नेता आजम खान के करीबी अज़हर अहमद खान और उनकी पत्नी का कब्जा था. उस किले को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सना खान धराशायी कर दिया. आजम खान के वार्ड में भी सपा हार गई. सपा प्रत्याशी फात्मा जबी को 94 वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी सना खानम को 189 वोट मिले.

Advertisement
X
सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो)
सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो)

रामपुर की स्वार सीट पर हुए उपचुनाव और नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खान का किला ढह गया है. रामपुर में सपा बुरी तरह हारी ही... आजम खान के वार्ड में भी सपा हार गई है. यानी अपने घर में ही आजम खान हार गए हैं. गौर फरमाने वाली बात है कि करीब 15 साल से नगर पालिका में आजम के करीबी का कब्जा था.

Advertisement

15 साल से जिस नगर पालिका में सपा के कद्दावर नेता आजम खान के करीबी अज़हर अहमद खान और उनकी पत्नी का कब्जा था. उस किले को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सना खान धराशायी कर दिया. सना ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सपा प्रत्याशी को करारी मात दी और मात भी ऐसी दी कि सपा तीसरे नंबर पर आ गई.  

बात करें समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खान की तो उनका वोट देने का अधिकार खत्म हो गया. उनके परिवार के और लोगों ने मतदान किया. आजम खान का नगर निकाय चुनाव में मतदान स्थल ब्लू अंब्रेला स्कूल है, जहां से आजम खान का परिवार मतदान करता है.

ब्लू अंब्रेला स्कूल में बूथ संख्या 126 में सपा प्रत्याशी फात्मा जबी को 94 वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी सना खानम को 189 वोट मिले. इसी तरह बूथ संख्या 127 में सपा प्रत्याशी फात्मा जबी को 85 वोट मिले और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी सना ख़ानम को 178 वोट मिले. इस तरह से आज़म खान अपने बूथ से भी हारे.

Advertisement

नगर पालिका चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार सना खानम को 43 हजार 131 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर सत्तारूढ़ दल भाजपा की मुसर्रत मुजीब रहीं, जिन्हें 32 हजार 173 मत हासिल हुए. समाजवादी पार्टी की फात्मा जबी 16 हजार 273 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहीं. 

 

Advertisement
Advertisement