यूपी के रामपुर से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां बैंक लॉकर ऑपरेट करते समय एक महिला की 50 साल पुरानी हीरे की अंगूठी गिर गई थी. मगर, उसके इस बारे में पता भी नहीं चला. वो घर भी चली गई. इसके बाद बैंक मैनेजर ने कॉल की और कहा कि आपका कोई सामान गिर गया हो तो लॉकर चेक कर लीजिए. इस पर वो अगले दिन बैंक पहुंची और देखा कि उसकी अंगूठी गायब थी.
दरअसल, रामपुर में एसबीआई एडीबी ब्रांच है. यहां सीनियर सिटीजन महिला अलका जैन का खाता और लॉकर भी है. उन्होंने गुरुवार को लॉकर से कुछ ज्वेलरी निकाली थी. इसी दौरान 50 साल पुरानी हीरे की अंगूठी लॉकर रूम में गिर गई. मगर, इस बारे में उनको पता भी नहीं चला. अंगूठी के बारे में एसबीआई के ब्रांच मैनेजर विचित्र मिश्रा ने उन्हें बताया. इसके बाद महिला ने उस अंगूठी की पहचान बताई.
'कर्मचारी ने बताया कि एक अंगूठी मिली है'
ब्रांच मैनेजर विचित्र मिश्रा ने बताया कि लॉकर रूम में किसी भी कस्टमर के आने-जाने के बाद हमें वहां चेकिंग करनी होती है. ये देखना होता कि कोई सामान रह तो नहीं गया. शाम को जब हम वहां गए तो कर्मचारी ने बताया कि एक अंगूठी मिली है. इसके बाद जितने भी कस्टम आए थे हमने रजिस्टर देखकर सभी को बुलाया. हालांकि, किसी को ये नहीं बताया कि क्या चीज है.
'अलका जैन ने कहा, अंगूठी नहीं मिल रही'
हमने बस इतना कहा कि कुछ पड़ा मिला है. हीरे का है या सोने का, आप अपना सामान चेक कर लीजिए. अगर कोई चीज गुम हुई है तो बताइए. तीन लोगों ने कहा कि उनका कोई भी आइटम नहीं गिरा है. इसके बाद अलका जैन ने कहा कि उनकी हीरे के अंगूठी नहीं मिल रही है. इसके बाद उनको अंगूठी वापस कर दी गई. इसकी कीमत एक से डेढ़ लाख रुपये होगी.
'बैंक मैनेजर की बहुत शुक्रगुजार हूं'
इस मामले में अलका ने कहा कि लॉकर ऑपरेट करते समय लापरवाही के कारण अंगूठी गिर गई थी. शाम को मैनेजर विचित्र मिश्रा की कॉल आई और उन्होंने पूछा कि आपका कुछ सामान गिर गया हो तो आकर लॉकर चेक कर लीजिए. अगले दिन जाकर लॉकर देखा. उसमें डायमंड रिंग कम थी. इसके बाद मैनेजर को अंगूठी की पहचान बताई. फिर उन्होंने अंगूठी दी. उनकी बहुत शुक्रगुजार हूं. ये 50 साल पुरानी हीरे की अंगूठी है.