scorecardresearch
 

'अपना ख्याल रखें...' रामपुर में सीएम योगी ने आजम खान को दी नसीहत

रामपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता आजम खान पर जमकर कटाक्ष किए. साथ ही उन्होंने आजम को नसीहत दी. कहा कि उनसे कहना चाहता हूं कि वो अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. अगर मंत्री रहते हुए संवेदनशीलता दिखाई होती और इमानदारी से विकास में रुचि लेते तो शायद आज माफी मांगने पर जनता रहम कर देती.

Advertisement
X
रामपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ
रामपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रामपुर पहुंचे. उन्होंने जनता से पार्टी प्रत्याशी आकाश सक्सेना के समर्थन में वोट करने की अपील की. इस दौरान उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी और आजम खान रहे. योगी ने उन्हें नसीहत भी दी.

Advertisement

बार-बार उपचुनाव से मुक्ति पाएं

जनता को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि देश में सबसे अधिक बार उपचुनाव रामपुर में हुए हैं. बार-बार उपचुनाव होना विकास को बाधित करना है. जनता से अपील है कि बार-बार उपचुनाव से मुक्ति पाएं, रामपुर को विकास पथ पर आगे बढ़ाएं.

दंगा और कर्फ्यू मुक्त हुआ प्रदेश

सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश दंगा मुक्त और कर्फ्यू मुक्त हुआ तो निवेश आना शुरू हुआ. रोजगार मिलने से लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है. आज इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं.

ऐसे लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई

कहा कि अगर नौजवानों के साथ कोई खिलवाड़ करता है तो उसको जेल होती है. साथ ही वसूली भी की जाती है. किसी गरीब के हक पर कोई डकैती डालेगा तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

Advertisement

विकास से जुड़ना चाहता है रामपुर

कहा कि ये बात तो तय है कि केंद्र और प्रदेश में सरकार बीजेपी की ही रहनी है. रामपुर की जनता से कहा कि आपने सांसद जिताकर एक मैसेज भेजा है कि रामपुर विकास के साथ जुड़ना चाहता है. अब आपको विधायक जिताकर संदेश देना है. 

योगी का आजम खान पर तंज

सपा नेता आजम खान पर तंज कसते हुए कहा सीएम योगी ने कहा कि रामपुर अवसरवादी हाथों के चिरागों का खिलौना नहीं बनेगा. इस दौरान उन्होंने बिना लिए आजम को नसीहत भी दे डाली.

वक्त सबको सुधार देता है

कहा, "मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वो अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. मंत्री रहते हुए संवेदनशीलता दिखाई होती, इमानदारी से विकास में रुचि ली होती, यहां के प्रतिष्ठानों पर कब्जा करवाने के बजाय प्रतिष्ठानों का संरक्षण किया होता और अपनी जुबान नियंत्रित की होती तो मुझे लगता है कि माफी मांगने पर जनता माफ कर देती".

वक्त सबको सुधार देता है

अंत में सीएम योगी ने कहा कि जिनकी आदत गलत हो चुकी होती है, उनको सुधारने में बहुत समय लगता है लेकिन वक्त सबको सुधार देता है.

 

Advertisement
Advertisement