scorecardresearch
 

Rampur By Election: आजम खान के रामपुर में सपा की हार, 33 हजार वोटों से जीते BJP उम्मीदवार आकाश सक्सेना

By Election Result Updates: रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है. यहां आमज खान के गढ़ कहे जाने वाले रामपुर में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को 33 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. बीजेपी ने आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया था तो वहीं सपा ने आसिम राजा को टिकट दिया था.

Advertisement
X
रामपुर उपचुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर (फाइल फोटो)
रामपुर उपचुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर (फाइल फोटो)

By Election Result Live Updates: रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा आ गया है. आमज खान के गढ़ कहे जाने वाले रामपुर में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को 33 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. बीजेपी ने आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया था तो वहीं सपा ने आसिम राजा को टिकट दिया था.

Advertisement

बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज करने के बाद कहा कि हिंदू-मुस्लिम, दोनों ने मुझे वोट दिया है. समाजवादी पार्टी बेबुनियाद आरोप लगा रही है. हम रोजगार पैदा करने के लिए रामपुर के उद्योगों की प्रगति के लिए काम करेंगे.

8 दिंसबर को हुई वोटों की गिनती के दौरान हर राउंड के बाद तस्वीर बदलने लगी थी. जहां शुरुआत में पिछड़ने के बाद आसिम रजा ने शानदार वापसी की थी तो वहीं धीरे-धीरे बीजेपी कैंडिडेट ने भी शानदार वापसी करते हुए बढ़त बना ली थी. 

बता दें कि आजम खान की यह परंपरागत सीट रही है और इसके नतीजे पर हर किसी की नजर थी. आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने पर यहां उपचुनाव हुआ था. ऐसे में आजम की प्रतिष्ठा से इस सीट से जुड़ी थी. लेकिन यहां बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज कर समाजवादी पार्टी के साथ-साथ आजम खान को भी बड़ा झटका दिया है.

Advertisement

23वें राउंड का अपडेट:
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 42,278 वोट
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 33,707 वोट

22वें राउंड का अपडेट:
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 39,378 वोट
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 32,632 वोट

21वें राउंड का अपडेट:
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 35,091 वोट
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 31,930 वोट

20वें राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 31,106 वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 29,672 वोट

19वें राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)-30,241  वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 26,274 वोट

18वें राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 29,341  वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 20,561 वोट

17वें राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 27,266  वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 19,639 वोट

16वें राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 25,604  वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 19,229 वोट

15वें राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 23,847  वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 18,594 वोट

14वें राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 21,908  वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 16,808 वोट

13वें राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 20,954 वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 15,447 वोट

12वें राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 19,213 वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 14,476 वोट

11वें राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 17,372 वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 13,876 वोट

दसवें राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 1,5909 वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 11,665 वोट

Advertisement

9वें राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 14,402 वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 9,196 वोट

आठवें राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 13,080 वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 6,903 वोट

सातवें राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 11,361 वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 6,242 वोट

छठे राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 10,459 वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 5,915 वोट

पांचवें राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 9,387 वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 5,421 वोट

चौथे राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 7,778 वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 3,930 वोट

तीसरे राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 5,767 वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 2,543 वोट

दूसरे राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 3,040 वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 1,680 वोट

पहले राउंड का अपडेट:
आसिम रजा (समाजवादी पार्टी)- 1,277 वोट
आकाश सक्सेना (बीजेपी)- 1,148 वोट

विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को हुई वोटिंग में 33 फीसदी मतदान हुआ था. आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद उपचुनाव हुआ था. यह सीट आजम खान के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई थी. समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया था. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर रामपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव को निरस्त करने की मांग की थी.

Advertisement

गौरतलब है कि रामपुर में इस बार बीजेपी बेहद कम वोटिंग होने की वजह से गदगद दिखाई दे रही थी, जबकि समाजवादी पार्टी के खेमे में जबरदस्त मायूसी और बेचैनी थी. रामपुर वह सीट है जहां 55 से 60 फीसदी मुसलमान वोटर हैं और इस बार वोट प्रतिशत इतिहास में सबसे कम हुआ. करीब 33-34 फीसदी ही वोटिंग रामपुर सीट पर हुई, जिससे बीजेपी को लगता है कि मुसलमानों की नाराजगी आजम खान के खिलाफ उभर कर आई है.

 

Advertisement
Advertisement