scorecardresearch
 

'हेडमास्टर ने स्कूल में की अश्लील हरकत...' महिला टीचर्स ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR

यूपी के रामपुर (Rampur) में प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर पर महिला शिक्षकों से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि सरकारी स्कूल की टीचर्स ने हेडमास्टर पर छेड़छाड़ और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए और विरोध प्रदर्शन किया. शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
हेडमास्टर पर महिला टीचर्स ने लगाए गंभीर आरोप. (Representational image)
हेडमास्टर पर महिला टीचर्स ने लगाए गंभीर आरोप. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में स्कूल में प्रधानाध्यापक ने महिला शिक्षिका से छेड़छाड़ कर दी. इस मामले के बाद सनसनी फैल गई. स्कूल की कई शिक्षकाएं अपने परिजनों के साथ स्कूल पहुंचीं और प्रधानाध्यापक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. महिला शिक्षिकाओं का आरोप था कि प्रधानाध्यापक महिला टीचर्स के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता है. महिला शिक्षिकाओं ने थाना बिलासपुर में तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर ओझा की कृष्णानगर कॉलोनी का है. यहां शुक्रवार दोपहर स्कूल की 6 से ज्यादा महिला टीचर अपने परिजनों के साथ पहुंचीं और प्रधानाध्यापक का विरोध किया. महिला टीचर्स का आरोप था कि उनके स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक हरिराम दिवाकर काफी समय से छेड़छाड़ और मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रहा है. विरोध करने पर गाली-गलौज व अभद्रता करता है.

यह भी पढ़ें: मुंबई लोकल ट्रेन में योग टीचर के साथ छेड़छाड़, यात्रियों ने आरोपी को जमकर पीटा

इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. महिला शिक्षिकाएं दोपहर बाद कोतवाली पहुंचीं और प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह को लिखित तहरीर सौंपी. एक शिक्षिका ने कहा कि मैं स्कूल में 5 साल से हूं. जब से मेरी पोस्टिंग हुई है, तभी से प्रधानाध्यापक मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.

Advertisement

महिला टीचर ने कहा कि बच्चों के द्वारा मुझे जातिसूचक शब्द कहलवाए गए. मैं यहां पढ़ाने आती हूं. यहां सारी महिलाएं घर जाकर रोती हैं. बस मैंने कंप्लेंट नहीं की. बच्चों से धार्मिक नारे लगवाए गए. कुछ कहो तो बोलते हैं कि मैंने इतना पैसा कमाया है कि मैं नोटों से ऐसे ऐसे अधिकारी को खरीद लूंगा.

इस पूरे मामले को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि यह प्रकरण मेरे संज्ञान में आया था. सहायक अध्यापिकाओं ने हेडमास्टर पर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए हैं. इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज हो गई है. कार्यालय स्तर से प्रारंभिक जांच के लिए कमेटी गठित की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement