उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में प्रेम प्रसंग के चलते 3 वर्षीय मासूम बच्ची की गला घोंट कर हत्या कर दी गई. इसके बाद कातिल ने बच्ची के पैर भी काट दिए. पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला बच्ची के पिता की प्रेमिका है. उसने ईर्ष्या के चलते बच्ची की हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार, रामपुर की तहसील बिलासपुर के धावनी हसनपुर गांव निवासी दानिश अली की 3 साल की बेटी 7 अप्रैल को पड़ोस में दुकान पर गई थी. उसी के बाद से लापता हो गई थी. घरवालों ने काफी तलाश की, लेकिन बच्ची का पता नहीं चला. इसके बाद दानिश अली ने 7 अप्रैल को बिलासपुर में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें: बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था पिता, गला दबाकर हत्या की... फिर मक्के के खेत में फेंकी लाश
9 अप्रैल को बच्ची का शव खाली पड़े प्लॉट में मिला था. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे थे. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बच्ची के कत्ल का खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक बच्ची के पिता की प्रेमिका फरानाज ने जलन की वजह से बच्ची का गला घोटकर कत्ल किया था. पुलिस ने आरोपी फरानाज को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया?
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि 3 दिन पहले बिलासपुर में 3 साल की बच्ची लापता हो गई थी. उसका शव एक प्लॉट में मिला था. इस मामले में केस दर्ज कर जांच की गई. तमाम सीसीटीवी कैमरे देखे गए. इसके बाद पता चला कि उसी गांव की एक 20 वर्षीय महिला इस मामले में आरोपी है.
इस महिला की बच्ची के पिता से जान पहचान थी. कुछ संबंध थे, जिनकी जानकारी बच्ची की मां को हो गई थी. इस बात को लेकर उन दोनों के बीच कुछ विवाद भी हुआ था. इसी जलन और घृणा में प्रेमिका ने मासूम बच्ची की हत्या कर दी.
बच्ची दुकान पर टॉफी लेने गई थी. आरोपी महिला बच्ची को अपने घर की छत पर ले गई और गला दबा दिया था. इसके बाद बोरी में डालकर घर के पीछे प्लॉट में फेंक दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो घाव आए हैं, वह दांत के हैं, क्योंकि बॉडी दो दिन तक बाहर पड़ी रही है.