उत्तर प्रदेश के रामपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर निरीक्षण पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी पहुंचे. मामले में परिजन की तहरीर पर मृतक के चाचा, चचेरे भाइयों और साले के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
मामला कोतवाली मिलक क्षेत्र के खाता चिंतामन गांव का है. यहां का रहने वाला विनोद कश्यप हिस्ट्रीशीटर बदमाश था. उसपर हत्या, चोरी और लूट के कई मुकदमें दर्ज थे. बताया जा रहा है कि वह गांव के बाहर बने दाह-संस्कार के लिए बने कमरे में रहता था. वहीं, गांव में विनोद के चाचा आंगन लाल और चचेरे भाई काकुल और कपिल रहता था.
चाचा और भाइयों से चल रहा था विवाद
विनोद का अपने चाचा आंगन लाल से और चचेरे भाइयों से विवाद चल रहा था. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि रविवार रात चाचा और चचेरे भाईयों ने मिलकर विनोद की धारदार हथियार से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया. बरहाल इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि चिन्तामन गांव में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश था. उसकी रविवार रात में गांव के बाहर सुनसान स्थान पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. परिजनों ने हत्या का आरोप उसके सगे चाचा, उनके बेटे और चाचा के साले के पर लगाया है. शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.