scorecardresearch
 

दो कोबरा और 8 रैट स्नेक... एक घर में कैसे बन गया सांपों का जखीरा? वन विभाग के अफसर ने बताई ये कहानी

उत्तर प्रदेश के रामपुर (rampur) में एक घर में सांपों का जखीरा मिला है. जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो घर के अंदर 10 सांप मिले. इनमें से दो खतरनाक कोबरा और आठ रैट स्नेक (Rat snake) शामिल थे. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. वन विभाग की टीम ने सभी सांपों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है.

Advertisement
X
रामपुर में घर में मिला सांपों का जखीरा. (Representational image)
रामपुर में घर में मिला सांपों का जखीरा. (Representational image)

यूपी के रामपुर (rampur) में एक घर में सांपों का जखीरा मिला है. जब वन विभाग को सूचना मिली और टीम मौके पर पहुंची, तो वहां का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. घर में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 10 सांप मौजूद थे, जिनमें से दो खतरनाक सस्पेक्टिकल कोबरा और आठ रैट स्नेक (Rat snake) शामिल थे. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी सांपों को रेस्क्यू कर लिया.

Advertisement

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह घर कुछ समय से खाली पड़ा था. इसी वजह से वहां सांपों ने ठिकाना बना लिया. खासकर बारिश के मौसम में सांप अक्सर सूखी और सुरक्षित जगहों की तलाश में घरों में घुस जाते हैं. यह घटना सामने आने के बाद इलाके में डर का माहौल बन गया है.

यहां देखें Video

रामपुर के जिला वन अधिकारी (DFO) प्रणव जैन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची. टीम का नेतृत्व सजन बहादुर सिंह कर रहे थे. घर के अंदर 10 सांप पाए गए, जिनमें से दो बेहद जहरीले कोबरा थे और बाकी आठ रैट स्नेक थे, जो जहरीले नहीं होते. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. अब सांपों को सुरक्षित प्राकृतिक वातावरण में छोड़ा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पहले दिखा सांपों का झुंड, फिर खुदाई में मिला शिवलिंग... दर्शन-पूजन के लिए हापुड़ के गांव में उमड़े लोग

Advertisement

डीएफओ ने बताया कि भारत में मुख्य रूप से चार प्रकार के सांप जहरीले होते हैं - कोबरा, करैत, रसेल वाइपर और सॉ स्केल्ड वाइपर. हालांकि, देश में पाए जाने वाले ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन कोबरा बेहद खतरनाक होता है और इससे बचाव रखना जरूरी है.

घर के अंदर सांप मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. लोगों में डर का माहौल है, लेकिन वन विभाग ने स्थानीय लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है. अधिकारी ने कहा कि अगर किसी को अपने घर या आसपास सांप नजर आए, तो बिना देरी किए वन विभाग को सूचना दें, ताकि सही तरीके से उन्हें रेस्क्यू किया जा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement