scorecardresearch
 

रामपुर: सैलून में बाल कटवा रहा था पति, नहीं उठाया पत्नी का फोन, घर पहुंचते ही ईंट से फोड़ दिया सिर

Rampur News: आरोप है कि पत्नी बबीता ने पहले पति मनोज के साथ हाथापाई की और फिर गुस्से में उसके सिर पर ईंट दे मारी. जिससे मनोज लहूलुहान हो गया. घायल मनोज ने बबीता की शिकायत पुलिस में की है.

Advertisement
X
रामपुर: पत्नी के हमले में घायल पति
रामपुर: पत्नी के हमले में घायल पति

यूपी के रामपुर में एक पत्नी ने अपने पति पर सिर्फ इसलिए हमला बोल दिया क्योंकि उसने उसका फोन नहीं रिसीव किया था. वहीं, पति का कहना है कि वो नाई की दुकान में बाल कटवाने गया था, इसलिए फोन नहीं उठा पाया. जब घर पहुंचा तो पत्नी ने झगड़ा करने के बाद उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया. इसमें वो बुरी तरह घायल हो गया. पति ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. 

Advertisement

पूरा मामला रामपुर के कोतवाली शाहबाद का है, जहां पर पति के फोन नहीं उठाने की मामूली बात को पत्नी ने इतना दिल पर ले लिया कि घर पहुंचते ही उसपर ईंट से हमला बोल दिया. ईंट के प्रहार से पति के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. पति-पत्नी के बीच का मामला अब थाने पहुंच गया है. 

दरअसल, शाहाबाद के करेथी गांव निवासी मनोज नाई की दुकान पर बाल कटवाने के लिए गया था. इसी दौरान मनोज की पत्नी बबीता का कॉल आया तो मनोज ने बाल कटवाते हुए उसका फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा. हालांकि, उसने बाल कटवाने के बाद कॉल रिसीव की थी. मगर पत्नी को शक हो गया, उसने पति से बहस शुरू कर दी. आखिर में जब पति घर पहुंचा तो पत्नी बबीता ने उसपर अटैक कर दिया. 

Advertisement

आरोप है कि बबीता ने पहले मनोज के साथ हाथापाई की और फिर गुस्से में उसके सिर पर ईंट दे मारी. जिससे मनोज लहूलुहान हो गया. घायल मनोज ने बबीता की शिकायत कोतवाली शाहबाद में की है. पुलिस ने जांच कर एक्शन लेने की बात कही है. 

पीड़ित पति मनोज के मुताबिक- मैं बाल कटवाने गया था. वहां पर थोड़ा लेट हो गया. पत्नी बबीता ने मुझे फोन किया था लेकिन नेटवर्क की वजह से कॉल नहीं आ रहा था. एक-दो बार मैं उठा भी नहीं पाया था. जब मैंने फोन उठाया तो बात करते-करते घर आ गया, जहां पत्नी ने आरोप लगाने शुरू कर दिए. कहने लगी कि कहां बिजी थे, किससे बात कर रहे थे. मैने कहा किसी से बात नहीं कर रहा था मेरे फोन में नेटवर्क नहीं आ रहे थे इसलिए थोड़ा लेट हो गया. लेकिन वो गुस्से में उल्टा-सीधा बोलने लगी और मेरे सिर पर ईंट मार दी. मैंने इस बात की शिकायत कोतवाली शाहबाद में की है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement