scorecardresearch
 

आरोपी भी पुलिस, पीड़ित भी पुलिस… महिला कांस्टेबल को दो सिपाहियों ने पीटा, FIR दर्ज 

उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिसकर्मी के द्वारा ही महिला पुलिसकर्मी को पीटने का मामला सामने आया है. यानी आरोपी भी पुलिस और पीड़ित भी पुलिस. जानकारी के अनुसार एक महिला कांस्टेबल को दो सिपाहियों ने मिलकर पीट दिया. दोनों सिपाही महिला के घर में किराये पर रहते थे. मामले में एसपी ने आरोपी सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. 

Advertisement
X
मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव.
मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव.

उत्तर प्रदेश के रामपुर में शहर कोतवाली में एक महिला कांस्टेबल ने दो सिपाहियों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कराई है. महिला कांस्टेबल का आरोप है कि दोनों पुरुष कांस्टेबल उसके मकान में किराए पर रहते थे. 

Advertisement

किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ, इस पर दोनों सिपाहियों ने मिलकर महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट की. साथ ही साथ उसको जाति सूचक शब्द भी कहे. महिला कांस्टेबल अनुसूचित जाति से है. पीड़ित महिला सिपाही ने इसकी शिकायत एसपी से कर दी.. 

यह भी पढ़ें- Rampur: एसडीएम के पेशकार ने ली 20 हजार की रिश्वत, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

एसपी ने मामले में तुरंत केस दर्ज करने के दिए निर्देश 

इस मामले पर एसपी राजेश द्विवेदी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए. तुरंत ही शहर कोतवाली में दोनों सिपाहियों गर्वित चौधरी और ललित यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

महिला कांस्टेबल के घर में किराये से रहते थे दोनों सिपाही 

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक महिला कांस्टेबल के मकान में दो आरक्षी किराए पर रहते हैं. मकान मालिक और किराएदार के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में दोनों कांस्टेबल ने महिला सिपाही के साथ मारपीट की. 

Advertisement

मामले की सूचना मिलने के बाद आरोपी सिपाहियों के खिलाफ तत्काल केस दर्ज कर लिया गया. इस मामले की जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement