scorecardresearch
 

Sambhal में Jama Masjid वाले रास्ते से गुजरा रंगभरी एकादशी का जुलूस, आरती करते दिखे सीओ अनुज चौधरी, Video

हिंदुओं का ये जुलूस संभल हिंसा वाली जगह से मात्र 100 मीटर और विवादित स्थल यानी जामा मस्जिद से महज 15 मीटर की दूरी से गुजरा. पिछले वर्ष 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को देखते हुए इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

Advertisement
X
संभल में धार्मिक जुलूस के दौरान सीओ अनुज चौधरी
संभल में धार्मिक जुलूस के दौरान सीओ अनुज चौधरी

यूपी के संभल पर होली का रंग चढ़ने लगा है. रंगभरी एकादशी के अवसर पर शहर में चौपाई जुलूस निकाला गया. इस दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रही. इस जुलूस में श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर जमकर जश्न मनाया. खास बात यह रही जुलूस संभल हिंसा वाली जगह से मात्र 100 मीटर और विवादित स्थल यानी जामा मस्जिद से महज 15 मीटर की दूरी से गुजरा. 

Advertisement

रंगभरी एकादशी के इस जुलूस की शुरुआत चर्चित सीओ अनुज चौधरी और एसडीएम वंदना मिश्रा ने खाटू श्याम जी की झांकी के समक्ष पूजा-अर्चना और आरती करके की. जुलूस में 101 निशान (झंडे) लेकर चल रहे श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए. इस दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए मुख्य बाजार और संवेदनशील इलाकों से गुजरता हुआ यह जुलूस सूर्यकुंड तीर्थ पर संपन्न हुआ.

गौरतलब हो कि पिछले वर्ष 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को देखते हुए इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. RRF और PAC के जवानों को जुलूस के मार्ग पर तैनात किया गया था. वहीं, एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी खुद सुरक्षा व्यवस्था संभालते नजर आए. जुलूस के दौरान हर गतिविधि पर CCTV कैमरों से नजर रखी गई. स्थानीय निवासी अजय अग्रवाल के अनुसार, यह जुलूस पिछले 50 वर्षों से निकाला जा रहा है और इसे देखने व इसमें भाग लेने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

Advertisement

दरअसल, संभल पुलिस के लिए यह आयोजन होली के पहले कानून-व्यवस्था बनाए रखने की एक बड़ी परीक्षा थी, जिसे उन्होंने पास कर लिया है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली. अधिकारी इस आयोजन को शांतिपूर्वक निपटाने में सफल रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement