उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक इंटर की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला युवक जबरन उसे गन्ने के खेत में ले गया. जहां उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.
घर पहुंचकर पीड़िता ने आपबीती बताई तो परिवार में हड़कंप मच गया. तुरंत ही इसकी शिकायत स्थानीय थाने में कराई गई. पूरे मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.
इंटर की छात्रा के साथ खेत में रेप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 25 सिंतबर को सुबह साढ़े सात बजे कॉलेज के लिए घर से निकलती तो पड़ोस के गांव में रहने वाला उसका परिचित छात्र मिल गया और बात करते-करते उसे गन्ने के खेत में ले गया. जहां उसके साथ जबरन उसके साथ रेप किया. पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गाया.
पुलिस ने आरोपी कि किया गिरफ्तार
घटना के बाद से पीड़िता सदमे में हैं, पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की कई एंगल से जांच की जा रही है.