scorecardresearch
 

UP: नशे की हालत में पिता ने किया नाबालिग से रेप, मां के अंतिम संस्कार के बाद बेटी ने दर्ज कराया केस

अमेठी में एक 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ उसके पिता ने नशे की हालत में रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पॉस्को एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाने में शिकायत दर्ज होते ही आरोपी पिता फरार हो गया.

Advertisement
X
13 साल की नाबालिग के पिता ने किया रेप (प्रतीकात्मक फोटो)
13 साल की नाबालिग के पिता ने किया रेप (प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपने पिता पर रेप का आरोप लगाकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने घटना के एक हफ्ते बाद शिकायत इसलिए दर्ज कराई क्योंकि उसकी मां की मौत हो गई थी. सर्कल अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 8 अगस्त को पीड़िता के साथ उस समय घटना हुई जब वो घर पर अकेले थी. 

Advertisement

नाबालिग ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बीते 4 अगस्त को उसके माता-पिता के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. गुस्से में मां 5 अगस्त को अपनी बहन के घर दिल्ली चली गई थी. 8 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे उसके पिता ने नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसने इस घटना का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. थाने में शिकायत दर्ज होते ही आरोपी पिता फरार हो गया. 

नशे की हालत में पिता ने नाबालिग बेटी से किया रेप

पीड़िता के मुताबिक 10 अगस्त को उसकी मां की मौत दिल्ली में हुई थी. जिनका दाह संस्कार करने के बाद वह अपने घर लौटी. फिर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. तहरीर मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. 

Advertisement

आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज हुआ

इस घटना पर पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही पीड़िता की काउंसलिंग भी कराई जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement