उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रेप का एक आरोपी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया. रेप का आरोपी कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर भाग गया.
गौरी बाजार थाने की पुलिस ने गोविंद निषाद नाम के आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया था और शुक्रवार को उसे पॉक्सो कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस लेकर पहुचीं थी. आरोपी मौका देखकर वहां से फरार हो गया. इस मामले में एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि SOG और पुलिस की अन्य टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि गौरी बाजार थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव में आरोपी गोविंद निषाद ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर दूसरे गांव की एक नाबालिग लड़की को 5 जनवरी को भगाकर ले गया था. इसके बाद पीड़ित परिवार की तरफ से गैंगरेप, मारपीट और अपहरण का केस दर्ज कराया गया था.
इसके बाद से गौरी बाजार पुलिस की छानबीन में लड़की गोविंद निषाद के घर से बरामद हुई थी. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी, इसी दौरान गोविंद निषाद को सब इंस्पेक्टर राम मूरत राम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था.
शुक्रवार को इसे रिमांड पर लेने के लिए पॉक्सो कोर्ट लेकर पहुंची थी जहां कार्रवाई चल रही थी. अचानक पुलिस को चकमा देकर आरोपी कोर्ट परिसर से भाग निकला. पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
कोर्ट परिसर में पुलिस दौड़ती नज़र आई, लेकिन आरोपी का कहीं पता नहीं चल सका. पुलिस पूरी रात दबिश देती रही लेकिन गोविंद अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा. इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है.
एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए रेप के आरोपी को पुलिस लेकर पहुंची थी जहां से वह भाग निकला है. जांच की जा रही है और कई टीमें लगाई गई हैं.