scorecardresearch
 

Lucknow: दुबई भागने की फिराक में था रेप का आरोपी, एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार

Lucknow News: युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. आरोपी दुबई भागने की फिराक में था. पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि एक साल पहले अब्दुल्ला नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई थी. कुछ दिन बाद अब्दुल्ला ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया और एक साल तक रेप करता रहा.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

राजधानी लखनऊ में युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. पुलिस ने बताया कि आरोपी दुबई भागने की फिराक में था. अब पुलिस युवती के आरोपों की जांच कर आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि एक साल पहले अब्दुल्ला नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई थी. कुछ दिन बाद अब्दुल्ला ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया और अपने घर ले गया. जहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. फिर शादी का झांसा देकर आरोपी उसके साथ एक साल तक संबंध बनाता रहा. जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो गाली गलौच कर उसे भगा दिया. 

पीड़िता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान पीड़िता तो पता चला कि आरोपी दुबई भागने की फिराक में है और चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहा है. उसने तुरंत ही पुलिस से संपर्क कर इसकी जानकारी दी. पुलिस की एक टीम एयरपोर्ट पहुंची और आरोपी अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया. 

वहीं इस मामले पर पश्चिमी जोन के एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि एक महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. आरोपी को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया वो दुबई जाने वाली फ्लाइट का इंतजार कर रहा था. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.  
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement