scorecardresearch
 

करीबी के खाते में ट्रांसफर किए थे 4 लाख... पीड़िता की बुआ को दिया लालच, कन्नौज रेप कांड में बड़ा खुलासा!

कन्नौज रेप कांड (Kannauj Rape Case) में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस का कहना है कि रेप के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव (Nawab singh Yadav) के भाई ने पीड़िता की बुआ के करीबी के खाते में चार लाख रुपये से ज्यादा की रकम भेजी थी. बता दें कि पीड़िता की बुआ ही उसे नौकरी दिलवाले के बहाने नवाब सिंह यादव के पास लेकर पहुंची थी.

Advertisement
X
नवाब सिंह का भाई नीलू यादव, जिसने रेप पीड़िता की बुआ के करीबी के खाते में भेजे थे पैसे.
नवाब सिंह का भाई नीलू यादव, जिसने रेप पीड़िता की बुआ के करीबी के खाते में भेजे थे पैसे.

यूपी के कन्नौज में नाबालिग से रेप केस (Kannauj Rape Case) के मामले में बड़ा खुलासा है. रेप के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) के भाई नीलू यादव ने पीड़िता की बुआ को बयान पलटने को लेकर लालच दिया था. इसी के साथ उसने पीड़िता की बुआ के करीबी के अकाउंट में करीब 4 लाख रुपये भेजे थे. इस मामले को लेकर एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि नवाब सिंह यादव के भाई की तलाश की जा रही है, वो अभी फरार है, उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है.

Advertisement

एसपी ने बताया कि रेप के आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव ने पीड़िता की बुआ को लालच देकर कहा था कि वो बयान बदल दे. इसी को लेकर उसने करीबी के खाते में पैसे भेजे थे और पूरी जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की थी. इस पूरे मामले को लेकर सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं.

बता दें कि बीते 11 अगस्त की रात को कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान पीड़िता ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को कॉल किया था और मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद 112 और कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और नवाब सिंह यादव के साथ ही पीड़िता की बुआ को कस्टडी में लेकर पूछताछ की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'नवाब सिंह यादव ने रात में किया था कॉल, कहा- कॉलेज आ जाओ...' पीड़िता की बुआ ने बताई लखनऊ से कन्नौज आने की पूरी कहानी

शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था और पीड़िता का उसके परिजनों की सहमति के आधार पर मेडिकल कराया गया था. मेडिकल होने पर रेप की पुष्टि हुई थी. इसके बाद पुलिस ने धाराएं जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

इस रेपकांड की दूसरी आरोपी पीड़िता की बुआ है, जो नाबालिग लेकर लखनऊ से नवाब सिंह यादव के पास उसके कॉलेज में पहुंची थी. घटना के समय वह कमरे के बाहर मौजूद थी. पीड़िता ने उसे आवाज भी लगाई थी, लेकिन उसने कोई मदद नहीं की थी. पुलिस नवाब सिंह और पीड़िता की बुआ दोनों को अरेस्ट कर चुकी है.

पूछताछ के दौरान रेप पीड़िता की बुआ ने पुलिस को बताया था कि वह नवाब सिंह को करीब 5-6 साल से जानती है. उसका नवाब सिंह के साथ फिजिकल रिलेशन होने की बात भी सामने आई.

Live TV

Advertisement
Advertisement