scorecardresearch
 

UP: कानपुर पुलिस का कारनामा, मृत महिला और 6 साल के बच्चे पर दर्ज की रेप और लूट की FIR

प्रेमिका के परिजनों का आरोप है कि करन और उसके परिजनों ने बेटी को समझौते के लिए पार्क में बुलाया था, जिसके बाद इन सब लोगों ने उसके साथ मारपीट की साथ ही उसकी सारी अंगूठी और कैश छीन लिया. इसके पहले करने बेटी के शादी करने का वादा कर उसका लगातार यौन शोषण करता आ रहा था.

Advertisement
X
मृत महिला और 6 साल के बच्चे पर रेप, लूट का केस दर्ज.
मृत महिला और 6 साल के बच्चे पर रेप, लूट का केस दर्ज.

कानपुर में एक प्रेमी को शादी का झांसा देकर अपनी प्रेमिका का यौन शोषण करना भारी पड़ गया. क्योंकि शादी से इनकर करने पर प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ रेप,लूट और मारपीट करने की एफआईआर दर्ज लिखाई. साथ ही उसने प्रेमी मौसी जो की अब इस दुनिया में नहीं है और प्रेमी के मामा के 6 साल के बेटे के खिलाफ भी रेप,लूट और मारपीट की FIR दर्ज कराई है. 

Advertisement

दरअसल, पनकी इलाके की रहने वाली लड़की का करन नाम के लड़के से दो साल से प्रेम संबंध था. दोनों को भी शादी की बात हो रही थी, लेकिन किसी बात पर करन ने शादी से इनकार कर दिया था. प्रेमिका  ने अब करन और उसके परिवार वालों के खिलाफ अपनी रेप, लूट और मारपीट करने का मामला रावतपुर थाने में दर्ज कराया.

प्रेमिका के परिजनों का आरोप है कि करन और उसके परिजनों ने बेटी को समझौते के लिए पार्क में बुलाया था, जिसके बाद इन सब लोगों ने उसके साथ मारपीट की साथ ही उसकी सारी अंगूठी और कैश छीन लिया. इसके पहले करने बेटी के शादी करने का वादा कर उसका लगातार यौन शोषण करता आ रहा था.

देखें वीडियो...

प्रेमिका ने अपनी एफआईआर में प्रेमी करन, करने के माता-पिता, मौसी कमला और करने के मामा के बेटे पर भी लूट,रेप और मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है. हैरानी की बात यह है कि करने की मौसी कमला अब इस दुनिया में नहीं है और जिस मामा के बेटे का नाम एफआईआर लिखाई गई है उसकी उम्र 6 साल है. अब इस एफआईआर को लेकर ही सवाल उठने लगे हैं. कहा जा रहा है कि पुलिस ने बिना किसी जांच के ही केस दर्ज कर लिया.

Advertisement

इस संबंध में करन और उसके परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है. वहीं, इस मामले में एसीपी विकास पांडे का कहना है लड़की की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था. करन की मौसी और मामा के बेटे के नाम एफआईआर से हटा दिए गए हैं. मामले में आगे की जांच की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement