scorecardresearch
 

घर में घुसा, नाबालिग लड़की से रेप किया, हथौड़ा मारा और फिर फंदे पर लटका दिया... लखनऊ में बर्बर हत्याकांड

लखनऊ में युवक ने घर में घुसकर नाबालिग बच्ची का रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ी घटना घटी है. यहां पर 14 साल की नाबालिग की रेप करने के बाद हत्या कर दी गई . घटना इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के तकरोही इलाके में बुधवार को घटित हुई. बताया गया है कि आरोपी ने घर में घुसकर नाबालिग का रेप किया और फिर हत्या कर दी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शहर के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के तकरोही इलाके में 14 साल की नाबालिग के साथ घर में घुसकर रेप किया गया. बुधवार दोपहर 1 बजे आरोपी नाबालिग लड़की के घर में घुसा और फिर उसने लड़की के साथ रेप किया. इसके बाद नाबालिग के सिर में हथौड़ा मार दिया. इतने से भी मन नहीं भरा तो उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया.

पीड़ित पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पीड़िता पिता ने बेटी का रेप और हत्या करने का इल्जाम शाहिद नाम के युवक पर लगाया है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने शाहिद के खिलाफ रेप और हत्या का मामला दर्ज कर लिया और उसकी तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

इलाके में मचा हुआ है हड़कंप

वहीं, इस घटना के बाद से तकरोही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घर में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ रेप और फिर उसकी बेरहमी से हत्या की घटना से लोगों में दहशत है.

कानपुर में मंदबुद्धि लड़की से रेप

कानपुर में भी लड़की से रेप का मामला सामने आया. यहां पर एक लड़का पड़ोस में रहने वाली मंदबुद्धि लड़की के साथ कई दिनों से रेप की घटना को अंजाम दे रहा था. पीड़िता की बहन ने बताया कि उसने लड़को को बहन के साथ गलत करकत करते हुए देख लिया था. जब उससे पूछताछ की तो उसने बहन से कई बार गलत काम करने की बात कही. बहन मंदबुद्धि है तो वह ठीक से  कुछ बता भी नहीं सकी. उसकी लाचारी का फायदा उठाकर लड़का गलत हरकत कर रहा था. इस मामले में कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने पीड़ित परिवार से बातचीत की और फिर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. 

 

Advertisement
Advertisement