उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फेसबुक के जरिए लड़की की दोस्ती एक युवक से हुई. कुछ दिनों में ही दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. एक जनवरी नए साल पर अंश ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को मिलने बुलाया फिर बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया.
पीड़िता के परिजनों के मुताबिक जब उनकी बेटी काफी देर जब लड़की अपने घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. लड़की के परिजनों ने 2 जनवरी को थाना टूंडला में बेटी के गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया और अंश नाम के युवक पर शक जाहिर किया.
पुलिस ने लड़की और अंश की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि अंश दरअसल मुस्लिम है और मेरठ जिले के कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव का रहने वाला है. मुख्बिरों और मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस उस तक पहुंचने में कामयाब हो गई. पूछताछ में मोइन खान उर्फ अंश ने यह स्वीकार किया कि उसने लड़की का साथ दुष्कर्म किया है. लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया और मोइन खान को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक शहर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आजकल सोशल मीडिया पर लोग अपनी पहचान छुपा कर दोस्ती कर लेते हैं फिर इस तरह के कृत्य करते हैं. युवाओं को भी चाहिए कि जिससे वह दोस्ती कर रहे हैं पहले उसकी आईडेंटिटी क्लियर कर ले अनजान से दोस्ती ना करें.