यूपी के कानपुर में बर्रा निवासी छात्रा के साथ गैंगरेप और सीने पर ब्लेड से नाम गोदने वाली सनसनीखेज वारदात के सभी आरोपी अभी पकड़े भी नहीं गए हैं, इसी बीच यहां आठवीं क्लास की छात्रा के साथ रेप की वारदात सामने आई है. एक लड़ने उसको प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद सीने पर अपना नाम लिखकर धमकी दी कि जिस तरह नाम लिख रहा हूं, उसी तरह तेरा गला काट दूंगा. शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
घर बुलाकर रेप करते हुए वीडियो बनाया
घटना महानगर के एक इलाके की है. आरोप है कि यहां 14 साल की छात्रा के साथ अमन सोनकर नाम के लड़ने ने रेप किया. उसने छात्रा को स्कूल जाते समय अपने प्रेमजाल में फंसाया था. इसके बाद घर में बुलाकर रेप करते हुए वीडियो बना लिया. हैवानियत की हदें यहीं नहीं थमीं. आरोपी ने ब्लेड से छात्रा के सीने पर अपना नाम लिख दिया और घर से पैसे ला कर देने की धमकी दी. उसने कहा कि ऐसा नहीं किया तो वीडियो वायरल कर दूंगा.
'पैसा नहीं दिया तो तेजाब डाल दूंगा...'
छात्रा का आरोप है, "लड़के ने उसे वीडियो दिखाकर और सीने पर तमंचा सटाकर धमकी दी थी कि पैसा नहीं दिया तो तेजाब डाल दूंगा". इस पर डरी सहमी छात्रा ने अपनी मां का मंगलसूत्र उसको दे दिया. इसके बाद भी वो पैसे की मांग करता रहा. छात्रा ने बड़ी बहन की शादी के लिए रखा 10 लाख 30 हजार रुपया उसे दिया और परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ दिया.
छात्रा ने परिजनों को सुनाई आपबीती
इसी बीच घरवालों ने जब अटैची देखी तो वो खाली थी. इसके बाद घरवालों ने पूछताछ की तो छात्रा ने आपबीती सुनाई. इस पर परिजन शिकायत करने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के पास पहुंचे. उन्होंने ग्वालटोली थाने को एफआईआर लिखने का आदेश दिया. पुलिस ने पास्को एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और लड़की को मेडिकल के लिए भेजा है.